Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. राम रहीम ने हनीप्रीत का बलात्कार किया? बाबा-हनी के रिश्तों पर सबसे बड़ा खुलासा

राम रहीम ने हनीप्रीत का बलात्कार किया? बाबा-हनी के रिश्तों पर सबसे बड़ा खुलासा

आज राम रहीम और हनीप्रीत के रिश्तों पर अब तक की सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। राम रहीम के सबसे पुराने सहयोगियों में से एक खट्टा सिंह के बेटे ने एक ऐसा राज बेपर्दा किया है कि आप भी हैरान रह जाएंगे

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : September 24, 2017 19:05 IST
ram rahim and honeypreet
ram rahim and honeypreet

नई दिल्ली: आखिर डेरा का सच क्या है। गुरमीत राम रहीम और हनीप्रीत के रिश्तों का सच क्या है। एक बलात्कारी बाबा और उसकी मुंहबोली बेटी पर अब तक कई तरह की बातें हो चुकी हैं। खुद हनीप्रीत के पूर्व पति ने राम रहीम और हनीप्रीत के रिश्तों पर कई बड़े सवाल उठाए हैं। लेकिन, इन सबके बाद भी हर दिन गुफा, राम रहीम और हनीप्रीत को लेकर नए खुलासे, नए राज़ सामने आ रहे हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ नए राज और नए खुलासों के बारे में बताएंगे।

हनीप्रीत बाबा की साझीदार या शिकार?

आज इंडिया टीवी पर राम रहीम और हनीप्रीत के रिश्तों पर अब तक की सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। राम रहीम के सबसे पुराने सहयोगियों में से एक खट्टा सिंह के बेटे ने एक ऐसा राज बेपर्दा किया है कि आप भी हैरान रह जाएंगे। राम रहीम और हनीप्रीत के रिश्तों के खुलासे में एक नया मोड़ तब आया, जब डेरा के पुराने वफादार खट्टा सिंह के बेटे गुरदास सिंह ने अपनी आंखों देखी कैमरे पर बताई। खुलासा ये कि बाबा ने हनीप्रीत को पाने के लिए उसे धमकाया था।

खट्टा सिंह के बेटे गुरदास सिंह के मुताबिक राम रहीम ने हनीप्रीत से जबरन संबंध बनाएं और जब हनीप्रीत डेरा छोड़ कर जाने लगी तो राम रहीम के गुर्गों ने उसे धमकाया और परिवार को खत्म करने की धमकी दी।

ये भी पढ़ें

'हनीप्रीत को राम रहीम के गुंडों ने धमकाया'

गुरदास सिंह ने बताया, ‘हनीप्रीत फतेहाबाद चली गई तो उसके पीछे दो आदमी लगा दिए.. पिस्तौल दिखाई और कहा सिरसा वापस जाना पड़ेगा.. नहीं तो पूरे परिवार को खत्म कर देंगे। हनीप्रीत को डरा-धमका कर डेरा लाया गया था। वह राम रहीम के चंगुल में फंस गई थी।’

गुरुदास सिंह के आरोप

  • '14 फरवरी 1999 को हनीप्रीत और विश्वास की शादी हुई'
  • 15 फरवरी को राम रहीम हनीप्रीत के घर गया था- गुरदास सिंह
  • '35 से 40 मिनट तक राम रहीम और हनीप्रीत बंद कमरे में थे'
  • बाबा राम रहीम ने हनीप्रीत से जबरन रिश्ता बनाया था- गुरदास सिंह
  • 'बात न मानने पर हनीप्रीत की बुरी तरह से पिटाई की गई थी'
  • 'राम रहीम के गुर्गों ने हनीप्रीत को बंदूक दिखाकर धमकाया'
  • हनीप्रीत ने राम रहीम की शिकायत अपने दादा से की थी- गुरदास सिंह
  • 'डेरे के प्रबंधक दर्शन, सुखदेव, धर्म से दादा ने शिकायत की'
  • 'हनीप्रीत के दादा की शिकायत पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई'

गुरदास के आरोप पर डेरे की सफाई

वहीं डेरा के समर्थक संदीप मिश्रा ने खट्टा सिंह और गुरदास सिंह पर बड़ा आरोप लगाया। संदीप मिश्रा ने तो यहां तक कह दिया कि खट्टा सिंह अफीम की तस्करी करते थे और इसी वजह से खट्टा सिंह को डेरे से निकाला गया था।

संदीप मिश्रा की सफाई

  • 'पैसै के लिए खट्टा सिंह और उनके बेटे लगा रहे हैं आरोप'
  • 'खट्टा सिंह अफीम बेचा करता था, इसलिए डेरे से निकाला गया'
  • 'खट्टा सिंह की बहन द्रौपदी और जीजा गुरुमेल अभी भी डेरे में रहते हैं'
  • 'पहली बार पैसे के लिए खट्टा सिंह ने अपना बयान बदला था'
  • 'बयान बदलने के बाद खट्टा सिंह ने कहा कि मेरे ऊपर दबाव था'
  • 'गुरमेल और द्रौपदी से खट्टा सिंह की असलियत पूछ सकते हैं'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement