Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. राम रहीम को जेल में मिल रहा VIP ट्रीटमेंट, स्पेशल गाड़ी से बाबा के लिए खाना लेकर आते हैं जेल के अधिकारी!

राम रहीम को जेल में मिल रहा VIP ट्रीटमेंट, स्पेशल गाड़ी से बाबा के लिए खाना लेकर आते हैं जेल के अधिकारी!

रोहतक के सुनारिया जेल में बलात्कार की सजा भुगत रहा राम रहीम अब भी ऐशोआराम की जिंदगी जी रहा है। जेल के अंदर वो किसी कैदी की तरह नहीं बल्कि...

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : November 13, 2017 20:15 IST
ram rahim rohtak jail
ram rahim rohtak jail

नई दिल्ली: राम रहीम बलात्कार की सजा भुगत रहा है या फिर जेल के अंदर अपनी अय्याशी की अगली किश्त जी रहा है? रोहतक के सुनारिया जेल में बलात्कार की सजा भुगत रहा राम रहीम अब भी ऐशोआराम की जिंदगी जी रहा है। जेल के अंदर वो किसी कैदी की तरह नहीं बल्कि वीआईपी की तरह रहता है। जेल के अंदर के गवाह की मानें तो राम रहीम ना तो कोई काम करता है, ना ही वो आम कैदियों की तरह रहता है।

बलात्कारी बाबा का जेल में चल रहे खेल का बड़ा पर्दाफाश

राहुल जैन एक केस में रोहतक की सुनारिया जेल के अंदर था लेकिन आज जब बाहर आया तो बलात्कारी बाबा के बारे में ऐसे खुलासे कर गया कि सब हैरान रह गए। इसकी मानें तो जेल के अंदर जाने के बाद भी राम रहीम को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है। ठाठ से अपनी बैरक में रहता है। जेल के अंदर कोई काम भी नहीं करता। इतना ही नहीं वो बाकी कैदियों की तरह हर दिन अपनी बैरेक से बाहर भी नहीं निकलता। हफ्ते में एक बार निकलता है वो भी अपने परिवार से मिलने के लिए। आम कैदियों को उनके परिवार से मिलने के लिए सिर्फ 20 मिनट का वक्त मिलता है जबकि बलात्कारी बाबा अपने परिवार से दो-दो घंटे तक मुलाकात करता है।

बलात्कारी बाबा का जेल के अंदर होता है वीआईपी ट्रीटमेंट

जेल के अंदर बाबा के लिए खाने का भी स्पेशल इंतजाम है। राहुल जैन बताता है कि जेल के अधिकारी स्पेशल गाड़ी से बाबा के लिए खाना लेकर आते हैं। उस खाने का वीडियो बनाया जाता है और फिर वो राम रहीम को खिलाया जाता है। जेल के कैदी का तो ये भी कहना है कि राम रहीम को स्पेशल पानी देने के चक्कर में बाकी कैदियों को कई दिनों तक समर्सिबल का पानी पीना पड़ा।

इतना ही नहीं राहुल की मानें तो राम रहीम की वजह से कैदियों को और भी दिक्कतें हो रही है...

  • राम रहीम के बैरेक की तरफ किसी को जाने की इजाजत नहीं है
  • चेतावनी दी गई है कि अगर कोई उस तरफ गया तो उसपर कानूनी कार्रवाई होगी
  • राम रहीम के आने के बाद से कैदियों को जरूरी सामान भी मिलना बंद हो गया था
  • जज की फटकार के बाद वो सुविधा फिर से मिलने लगी
  • इसके अलावा कैदियों को राम रहीम से जुड़ी खबरें भी काटकर दी जाती हैं

बता दें कि बलात्कारी बाबा से परेशान जेल के बाकी कैदी पहले भी विरोध कर चुके हैं और जेल के अंदर हड़ताल भी कर चुके हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement