Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. रक्षाबंधन के मौके पर माता अमृतानंदमयी ने PM मोदी के लिए की प्रार्थना, दी श्रीकृष्णा जैसी उपमा

रक्षाबंधन के मौके पर माता अमृतानंदमयी ने PM मोदी के लिए की प्रार्थना, दी श्रीकृष्णा जैसी उपमा

रक्षाबंधन के मौके पर केरल की संत माता अमृतानंदमयी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक वीडियो संदेश भेजा है। यह वीडियो संदेश माता अमृतानंदमयी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपलोड किया गया है

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 03, 2020 11:48 IST
Mata Amritanandamayi and PM Modi
Image Source : SOCIAL MEDIA Mata Amritanandamayi and PM Modi

नई दिल्ली: रक्षाबंधन के मौके पर केरल की संत माता अमृतानंदमयी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक वीडियो संदेश भेजा है। यह वीडियो संदेश माता अमृतानंदमयी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपलोड किया गया है, जिसमें पीएम मोदी को भी टैग किया गया है। अपने इस वीडियो संदेश ने माता अमृतानंदमयी ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि उन्हें राष्ट्रहित में और अधिक कार्य करने का आशीष व शक्ति प्रदान करें।

माता अमृतानंदमयी ने कहा है कि “पुराणों में, श्रीकृष्ण की कथा आती है जिसमें वो सात दिनों की आंधी और तूफानी वर्षा के समय गोवर्धन पर्वत को अपनी छोटी ऊंगली पर उठाकर सब गोप-गोपियों की रक्षा करते हैं। ईश्वर का वरद-हस्त प्रधानमंत्री जी के सिर पर रहे ताकि वो इसी प्रकार सबकी रक्षा करने में सक्षम रहें।” उन्होंने कहा कि, “आज हमारे देश पर बाहर से, पड़ोसी देशों की तरफ से तो युद्ध का खतरा मंडरा ही रहा है, साथ ही महामारी के चलते देश के अंदर भी खटपट का माहौल बना हुआ है जिसके चलते लोग आर्थिक, भावनात्मक और शारीरिक रूप से कमजोर पड़ गए हैं। ऐसी परिस्थितियों में ईश्वर की कृपा प्रधानमंत्री जी को सही निर्णय लेने, देश की रक्षा करने और दूसरों के प्रति कारुण्य भाव के साथ आगे बढ़ने की शक्ति एवं आशीष प्रदान करें।”

वहीं, पीएम मोदी ने उनके ट्वीट के जवाब में कहा, ''आदरणीय अमृतानंदमयी जी, मैं आपके विशेष रक्षा बंधन की शुभकामनाएं देता हूं। हमारे महान राष्ट्र के लिए काम करना मेरा सम्मान और सौभाग्य है। आपका और भारत के नारी शक्ति का आशीर्वाद, मुझे बहुत शक्ति देता है। वे भारत की वृद्धि और प्रगति के लिए भी महत्वपूर्ण हैं।''

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement