Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. क्या गारंटी है 15 अगस्त को 26/01 की हिंसा नहीं दोहराई जाएगी? डिबेट छोड़कर चले गए राकेश टिकैत

क्या गारंटी है 15 अगस्त को 26/01 की हिंसा नहीं दोहराई जाएगी? डिबेट छोड़कर चले गए राकेश टिकैत

राकेश टिकैत ने कहा कि संबित पात्रा को सिर्फ तमिल भाषा आती है, उसी में यह बात करते हैं। राकेश टिकैत के इस बयान को संबित पात्रा ने तमिल भाषा के अपमान की तरह लिया और राकेश टिकैत से माफी मांगने के लिए कहा लेकिन वह बिना माफी मांगे ही डिबेट छोड़कर चले गए।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: July 26, 2021 21:32 IST
क्या गारंटी है 15 अगस्त को 26/01 की हिंसा नहीं दोहराई जाएगी? डिबेट छोड़कर चले गए राकेश टिकैत- India TV Hindi
क्या गारंटी है 15 अगस्त को 26/01 की हिंसा नहीं दोहराई जाएगी? डिबेट छोड़कर चले गए राकेश टिकैत

नई दिल्ली: भारतीय किसान संघ (BKU) के नेता राकेश टिकैत ने सोमवार को ऐलान किया कि 15 अगस्त को तिरंगा फहराकर ट्रैक्टर रैली निकालेंगे। राकेश टिकैत के इस ऐलान के साथ ही यह सवाल जरूरी हो जाता है कि क्या गारंटी है कि 15 अगस्त को ट्रैक्टर रैली के दौरान फिर से 26 जनवरी 2021 को किसान ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा की घटना नहीं दोहराई जाएगी।

इंडिया टीवी ने ऐसे ही कुछ सवालों का जवाब जानने के लिए राकेश टिकैत के साथ बातचीत की। बातचीत के दौरान ही भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा को भी जोड़ा गया लेकिन संबित पात्रा के कार्यक्रम में जुड़ते ही राकेश टिकैत नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि संबित पात्रा से क्या बहस करें, इन्हें दिमाग का बुखार है।

राकेश टिकैत ने कहा कि संबित पात्रा को सिर्फ तमिल भाषा आती है, उसी में यह बात करते हैं। राकेश टिकैत के इस बयान को संबित पात्रा ने तमिल भाषा के अपमान की तरह लिया और राकेश टिकैत से माफी मांगने के लिए कहा लेकिन वह बिना माफी मांगे ही डिबेट छोड़कर चले गए।

डिबेट छोड़ने से पहले राकेश टिकैत ने कहा, "इन्हें (संबित पात्रा) ने एक ही भाषा पढ़ रखी है, तमिल भाषा पढ़ रखी है, उसी में उत्तर देगा। कागज-पत्तर इसके काक में देदें, उन्हें ही ये पढ़ता है। क्या जवाब देंगे इसका।" इसके बाद संबित पात्रा ने कहा कि तमिल भाषा का अपमान न करें, मांफी मांगो।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement