Sunday, November 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. लखनऊ महापंचायत के लिए रवाना होने से पहले राकेश टिकैत का बड़ा बयान

लखनऊ महापंचायत के लिए रवाना होने से पहले राकेश टिकैत का बड़ा बयान

राकेश टिकैत ने कहा कि वो कल लखनऊ में होने वाली महापंचायत के लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने हमारा सिर्फ एक मुद्दा माना है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: November 21, 2021 11:30 IST

Highlights

  • कल लखनऊ में किसान महापंचायत, राकेश टिकैत होंगे शामिल
  • संयुक्त किसान मोर्चा बैठक में अन्य विषयों पर चर्चा करेगा- राकेश टिकैत

नई दिल्ली. कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के बाद भी प्रदर्शनकारी किसान अभी पीछे हटने के मूड में नहीं है। किसान नेता राकेश टिकैत ने आज गाजीपुर बॉर्डर पर मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रदर्शनकारी किसानों का सिर्फ एक मुद्दा सरकार ने माना है, अन्य मुद्दे अभी बाकी हैं। उन्होंने कहा कि कृषि कानून वापस लिए गए हैं। आज संयुक्त किसान मोर्चा बैठक में अन्य विषयों पर चर्चा करेगा। हमारे सारे मुद्दों में से केवल एक मुद्दा कम हुआ है, बाकी मुद्दे अभी बाकी है। किसानों पर दर्ज़ मुकदमें और जिन किसानों की मृत्यु हुई ये मुद्दे महत्वपूर्ण है। राकेश टिकैत ने कहा कि वो कल लखनऊ में होने वाली महापंचायत के लिए जा रहे हैं।

गुरुनाम सिंह चढ़ूनी बोले- आज बनाएंगे आगे का प्लान

किसान नेता गुरुनाम सिंह चढ़ूनी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार की तरफ से अभी तक MSP पर कोई बात नहीं कही गई है। आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों को लेकर और किसानों के खिलाफ दर्ज किए गए मामलों को लेकर भी कोई बात नहीं हुई है। हम आज की बैठक में आगे का एक्शन प्लान बनाएंगे।

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement