नई दिल्ली: CBI बनाम CBI की लड़ाई के दौरान सुरखियों में आए CBI के पूर्व स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को डीजी नारकोटिक्स का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया गया है। इससे पहले उन्हें सीविल एविएशन सिक्योरिटी का डीजी बनाया गया था। अब उनके पास नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का भी प्रभार होगा। बता दें कि राकेश अस्थाना 1984 बैच के आईपीएस अफसर हैं।
राकेश अस्थाना सीबीआई विवाद में सुर्खियों में आए थे। इससे पहले राकेश अस्थाना सीबीआई विवाद में सुर्खियों में रह चुके हैं. राकेश अस्थाना सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर रहे हैं। दरअसल, अक्टूबर 2018 में सीबीआई द्वारा तत्कालीन सीबीआई स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के खिलाफ रिश्वत लेने का केस दर्ज किया था। उनपर मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मीट कारोबारी मोइन कुरैशी से मामले खत्म करने के नाम पर घूस लेने का आरोप था।