Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. राजनाथ सिंह ताशकंद में SCO बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे, द्विपक्षीय बैठकों में भी लेंगे भाग

राजनाथ सिंह ताशकंद में SCO बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे, द्विपक्षीय बैठकों में भी लेंगे भाग

रक्षा मंत्री सिंह ने कहा, ‘‘मैं 1-2 नवम्बर को शंघाई सहयोग संगठन में शासनाध्यक्षों (सीएचजी) की परिषद में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए कल उज्बेकिस्तान के ताशकंद की यात्रा पर जाऊंगा।’’

Reported by: Bhasha
Updated : October 31, 2019 23:23 IST
Defence Minister Rajnath Singh
Image Source : PTI Defence Minister Rajnath Singh 

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ताशकंद में शुक्रवार से शुरू होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शासनाध्यक्षों (सीएचजी) की परिषद की दो दिवसीय बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘राजनाथ सिंह 1-2 नवम्बर को ताशकंद में आयोजित होने वाली एससीओ के शासनाध्यक्षों की परिषद की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।’’

वर्ष 2017 में एससीओ में भारत के सदस्य बनने के बाद सीएचजी की यह तीसरी बैठक होगी। सीएचजी की पिछली दो बैठक 2017 में रूस के सोची और पिछले वर्ष ताजिकिस्तान के दुशान्बे में हुई थी। विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘भारत क्षेत्र में विभिन्न एससीओ सहयोग गतिविधियों/ संवाद तंत्र में शामिल है तथा इसके साथ ही एससीओ संरचना के तहत बहुपक्षीय सहयोग को और विकसित करने के लिए भी प्रयासरत है।’’

रक्षा मंत्री सिंह ने कहा, ‘‘मैं 1-2 नवम्बर को शंघाई सहयोग संगठन में शासनाध्यक्षों (सीएचजी) की परिषद में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए कल उज्बेकिस्तान के ताशकंद की यात्रा पर जाऊंगा।’’ राजनाथ सिंह ने कई ट्वीट में कहा कि एससीओ की रूपरेखा के तहत सफल सहयोग क्षेत्र और विश्व के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘मैं एससीओ के सदस्यों के साथ भारत के संबंध को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हूं, जो व्यापक आर्थिक सहयोग, आतंकवाद रोधी सहयोग और कई अन्य चीजों में हमारी मदद करेगा।’’ मंत्रालय ने कहा कि ताशकंद में होने वाली बैठक में भाग लेने वाले नेताओं के एससीओ क्षेत्र में बहुपक्षीय आर्थिक सहयोग और आर्थिक विकास को लेकर होने वाली चर्चाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की उम्मीद है। सिंह एससीओ बैठक के इतर द्विपक्षीय बैठकों में भी भाग लेंगे। एससीओ का उद्देश्य क्षेत्र में शांति, स्थिरता और सुरक्षा को बनाये रखना है। भारत और पाकिस्तान 2017 में एससीओ के पूर्ण सदस्य बने थे। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement