Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. PHOTOS: भारत-चीन सीमा पर ITBP जवानों के साथ राजनाथ सिंह ने मनाया नया साल

PHOTOS: भारत-चीन सीमा पर ITBP जवानों के साथ राजनाथ सिंह ने मनाया नया साल

उत्तराखंड के अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे और अंतिम दिन भारत-चीन सीमा पर नेलांग घाटी का भ्रमण करने आए सिंह ने कहा कि...

Reported by: Bhasha
Published on: January 01, 2018 20:09 IST
rajnath singh- India TV Hindi
rajnath singh

देहरादून: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तरकाशी जिले में उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित नेलांग घाटी की चौकियों पर विषम परिस्थितियों में देश की सुरक्षा में तैनात भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों की आज प्रशंसा करते हुए कहा कि पूरे देश को इन जवानों पर नाज है।

उत्तराखंड के अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे और अंतिम दिन भारत-चीन सीमा पर नेलांग घाटी का भ्रमण करने आए सिंह ने कहा कि उनके दौरे का मकसद उन कठिन परिस्थितियों को देखना था जिनमें आईटीबीपी के जवान उच्च हिमालयी ​क्षेत्रों में देश की सीमाओं की सुरक्षा कर रहे हैं।

rajnath singh with itbp jawans

rajnath singh with itbp jawans

गृह मंत्री ने कहा, ‘‘आईटीबीपी के महानिदेशक आरके पचनंदा से मैंने नव वर्ष आईटीबीपी के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में स्थित चौकियों पर तैनात जवानों के साथ मनाने की इच्छा जाहिर की थी क्योंकि मैं आपके दायित्वों के निर्वहन में आने वाली परेशानियों के बारे में खुद जानना चाहता था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं कल मातली के आईटीबीपी शिविर में था और आज मैं आपके साथ हूं तथा आपकी परिस्थितियों को महसूस करने के बाद मैं केवल यही कहूंगा कि पूरे देश को आप पर गर्व है।’’

rajnath singh and itbp jawan

rajnath singh and itbp jawan

उत्तरकाशी जिले में भारत-चीन सीमा के नजदीक स्थित नेलांग घाटी में आईटीबीपी की कई सीमांत चौकियां हैं जहां शून्य से नीचे तापमान में जवान तैनात रहते हैं। सिंह ने आईटीबीपी के जवानों और उनके परिवारों को नववर्ष की शुभकामनाएं भी दीं।

डोकलाम गतिरोध के समाधान के बाद सिंह का उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्र का यह दूसरा दौरा है। पिछली बार गत वर्ष सितंबर में वह चमोली जिले के बाराहोती गए थे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement