Tuesday, March 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कांग्रेस नेता राजीव सातव का निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित

कांग्रेस नेता राजीव सातव का निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित

कोरोना वायरस से संक्रमित कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य राजीव सातव का आज निधन हो गया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले सातव 22 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 16, 2021 9:46 IST
कांग्रेस नेता राजीव...
Image Source : FILE PHOTO कांग्रेस नेता राजीव सातव का निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित

मुंबई: कोरोना वायरस से संक्रमित कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य राजीव सातव का आज निधन हो गया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले सातव 22 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद उन्हें पुणे के जहांगीर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां वे वेंटिलेटर पर थे। सातव की हालत बेहद नाजुक बनी हुई थी।

सातव के निधन पर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शोक व्यक्त किया है। सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा, ''निशब्द ! आज एक ऐसा साथी खो दिया जिसने सार्वजनिक जीवन का पहला कदम युवा कांग्रेस में मेरे साथ रखा और आज तक साथ चले पर आज... राजीव सातव की सादगी, बेबाक़ मुस्कराहट, ज़मीनी जुड़ाव, नेत्रत्व और पार्टी से निष्ठा और दोस्ती सदा याद आयेंगी। अलविदा मेरे दोस्त ! जहाँ रहो, चमकते रहो !!!''

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement