Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. राजीव राय भटनागर CRPF के नए DG बने

राजीव राय भटनागर CRPF के नए DG बने

राजीव राय भटनागर CRPF के नए DG बने

IndiaTV Hindi Desk
Updated : April 26, 2017 23:49 IST
Rajiv rai bhatnagar
Image Source : PTI Rajiv rai bhatnagar

 नई दिल्ली: राजीव राय भटनागर को सीआरपीएफ का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है। पिछले कुछ महीने से सीआरपीएफ में महानिदेश का पोस्ट खाली था। कार्यकारी निदेशक के तौर पर नियुक्ति से इस अर्धसैनिक बल का काम चल रहा था। सुकमा में हुए नक्सली हमले के बाद गृह मंत्रालय ने आज राजीव राय भटनागर को सीआरपीएफ का नया महानिदेशक नियुक्त किया है। राजीव राय भटनागर 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।

भटनागर की इस पद पर तैनाती उनके पूर्ववर्ती के. दुर्गा प्रसाद के 28 फरवरी को सेवानिवृत्त होने जान के करीब दो महीने बाद की गई है।अतिरिक्त महानिदेशक सुदीप लखटकिया एक मार्च से सीपीआरफ के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाले हुए थे। लखटकिया 1984 बैच के तेलंगाना काडर के आईपीएस अधिकारी हैं।

भटनागर वर्तमान में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के महानिदेशक के तौर पर सेवाएं दे रहे थे। यह एडीजी रैंक की पोस्ट थी, जिसे अस्थायी तौर पर विशेष महानिदेशक रैंक में प्रोन्नत किया गया था। इससे पहले उन्होंने सीआईएसएफ में अतिरिक्त महानिदेशक के तौर पर सेवाएं दी हैं। सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने में भटनागर की वरिष्ठता को ध्यान में रखकर उनका चयन किया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement