कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दो दिन में लगातार दो ट्वीट करके शिकायत की कि ‘सरकार इस खतरे (कोरोनावायरस) को गंभीरता से नहीं ले रही है’ और कहा कि ‘यदि मजबूती से कार्रवाई नहीं की गई तो भारतीय अर्थव्यवस्था बर्बाद हो जाएगी।’ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने ट्विटर पर राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा के साथ टेलिफोन पर हुई अपनी बातचीत का ऑडियो पोस्ट कर इसका जवाब दिया, जहां शर्मा को यह कहते हुए सुना गया कि वह केंद्र द्वारा उठाए गए कदमों से पूरी तरह संतुष्ट हैं।
डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा, ‘भारत ने COVID19 से निपटने के लिए सभी जरूरी कदम उठा लिए हैं! इस गंभीर हेल्थ इमर्जेंसी #CoronavirusPandemic में पूरा देश साथ खड़ा है, लेकिन @RahulGandhi जी ने ओछी राजनीति का खेल खेलना जारी रखा है और लोगों का मनोबल गिरा रहे हैं। यह वीडियो देखिए जिसमें मैं राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर रघु शर्मा से बात कर रहा हूं।’ कई वरिष्ठ नेताओं ने राहुल गांधी की परिपक्वता पर सवाल उठाते हुए उनके ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी है। मुझे लगता है कि ज्यादातर नेता राहुल गांधी के बारे में समान विचार रखते हैं, और यह न तो उनकी छवि के लिए अच्छी है, न उनकी पार्टी के लिए और न ही हमारे लोकतंत्र के लिए।
मैं आपको फिर कहूंगा कि कोरोना वायरस को लेकर डरने की नहीं बल्कि सावधान रहने की जरूरत है। लोगों को सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही आधारहीन अफवाहों को नहीं सुनना चाहिए और न ही उनपर भरोसा करना चाहिए। यदि लोगों को इसे लेकर किसी प्रकार का संदेह है, तो उन्हें 011-23978046 पर एनसीडीसी (नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल) कंट्रोल रूम से संपर्क करना चाहिए। लोगों को इसके नियंत्रण कक्ष से कोरोना को लेकर बिल्कुल सटीक और अपडेटेड जानकारी मिलेगी।
मैं एक बार फिर से बताना चाहूंगा: यह वायरस बहुत तेजी से और निकट संपर्क के जरिए ही फैलता है। अपनी नाक, चेहरे और मुंह को बार-बार छूने से बचने की कोशिश करें, अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोएं और भीड़ वाली जगहों से बचें। मास्क पहनें, और अगर उपलब्ध नहीं है, तो अपनी नाक और मुंह पर रूमाल बांध लें, और ऐसे लोगों से दूर रहें जो लगातार खांस रहे हों। घातक वायरस से बचने के लिए ये सावधानियां काफी हैं। (रजत शर्मा)
देखें, 'आज की बात' रजत शर्मा के साथ, 13 मार्च 2020 का पूरा एपिसोड