Rajat Sharma praises Baba Ramdev for his social works
नई दिल्ली: इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने सामाजिक कार्यों के लिए योग गुरु स्वामी रामदेव की प्रशंसा की। टीवी सीरियल 'स्वामी रामदेव: एक संघर्ष' के प्रीमीयर के अवसर पर दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में रजत शर्मा ने कहा कि जो लोग संघर्ष करके आगे बढ़ते हैं वे ढेर सारी महत्वकांक्षाएं रखते हैं लेकिन स्वामी रामदेव के संघर्ष का एकमात्र उद्देश्य रहा लोगों की सेवा करना।
रजत शर्मा ने इस मौके पर उन्होंने योगगुरु रामदेव के साथ आप की अदालत के पहले एपिसोड को याद किया और कहा कि उस शो को देखकर तब के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि आम तौर पर अदालत में लोग सवालों पर ताली बजाते हैं, पर इस बार लोग स्वामी रामदेव के हर जवाब पर ताली बजा रहे थे।
रजत शर्मा ने कहा कि स्वामी रामदेव के जीवन में विविधता है उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है। समाज के लिए स्वामी रामदेव की सेवा एक मिसाल है। योगगुरू ने अपनी लोकप्रियता का इस्तेमाल सेवा के लिए किया। इस कार्यक्रम में वित्त मंत्री अरुण जेटली और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल हुए।
देखें वीडियो