नई दिल्ली: वरिष्ठ पत्रकार और इंडिया टीवी के चैयरमैन और एडिटर-इन-चीफ़ रजत शर्मा को आज पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राषट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में प्रदान किया।
रजत शर्मा मीडिया जगत के नायक माने जाते हैं और ये उनके इनवरत प्रयास का ही नतीजा है कि आज इंडिया टीवी शिखर पर है।
रजत शर्मा की गिनती देश के जानेमाने पत्रकारों में होती है लेकिन उनके लोकप्रिय कार्यक्रम “आप की अदालत” उन्हें एक अलग और विशिष्ट पहचान देता है। कार्यक्रम की लोकप्रियता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ये पिछले 21 बरसों से टीवी दर्शकों के बीच अपनी ताज़गी बरक़रार रखने में कामयाब रहा है। ये भारतीय टेलीविज़न के इतिहास में इतने लंबे अरसे तक सफलतापूर्वक चलने वाला पहला टीवी कार्यक्रम है।
रजत शर्मा 21 साल के सफ़र के दौरान एक हज़ार से ज़्यादा नामी-गिरामी हस्तियों को कठघरे में बैठाकर अपने चिरपरिचित मुस्कान के बीच उनके सामने मुश्किल से मुश्किल सवाल रख चुके हैं।
टेलीविज़न की तरफ़ रुख़ करने से पहले रजत शर्मा दस बरस तक प्रिंट मीडिया से भी जुड़े रहे और इस दौरान उन्होंने कई राष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं का सफलतापूर्वक संपादन किया।
रजत शर्मा का प्रिंट से इलैक्ट्रॉनिक मीडिया तक का सफ़र कई मायने में दिलचस्प है। सफ़र की शुरुआत प्रिंट के एक सफल संपादक के रुप में हुई जो दुनियां के एक मशहूर एंकर के मुकाम तक पहुंच गई। इस सफ़र ने फिर प्रबंधक – उद्यमी और फिर उद्यमी- प्रबंधक की भी शक़्ल ली जिसकी मिसाल शायद भारतीय मीडिया में मिलनी मुश्किल है।