Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. RAJAT SHARMA BLOG: ताजमहल के मुद्दे पर सीएम योगी ने आलोचकों को दिया प्रभावी जवाब

RAJAT SHARMA BLOG: ताजमहल के मुद्दे पर सीएम योगी ने आलोचकों को दिया प्रभावी जवाब

सीएम योगी ने उन सब लोगों को जबाव दे दिया जो यह इंप्रेशन क्रिएट कर रहे थे कि योगी आदित्यनाथ ताजमहल का विरोध करते हैं और उन कट्टरपंथियों का पक्ष ले रहे हैं जो ताजमहल के अस्तित्व का विरोध कर रहे हैं। सीएम योगी ने तो यहां तक कहा कि ताजमहल सबका है, इसका न

Written by: Rajat Sharma @RajatSharmaLive
Published : October 27, 2017 16:38 IST
Rajat Sharma Blog, Yogi Taj mahal, Agra
Image Source : PTI Rajat Sharma Blog

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को आगरा में विश्व प्रसिद्ध ताजमहल का दौरा किया जहां उन्होंने परिसर के बाहर स्वच्छता का अभियान चलाया और नई परियोजनाओं का ऐलान किया। यह कदम उठाकर सीएम योगी ने उन सब लोगों को जबाव दे दिया जो यह इंप्रेशन क्रिएट कर रहे थे कि योगी आदित्यनाथ ताजमहल का विरोध करते हैं और उन कट्टरपंथियों का पक्ष ले रहे हैं जो ताजमहल के अस्तित्व का विरोध कर रहे हैं। सीएम योगी ने तो यहां तक कहा कि ताजमहल सबका है, इसका निर्माण हमारे मजूदरों के खून पसीने से हुआ है और यह हमारी विरासत है। उन्होंने ऐलान किया कि सरकार ताजमहल की भव्यता को बनाए रखने की योजनाएं बनाएगी। मौजूदा समय में जहां रोजाना 40 से 50 हजार पर्यटक आते हैं उसे बढ़ाकर 2 से 3 लाख किया जाएगा। उन्होंने वादा किया कि टूरिस्ट के लिए सुविधाओं का इंतजाम होगा, इससे पूरे इलाके का फायदा होता है। स्वाभाविक है कि टूरिस्ट आएंगे तो छोटे कारोबारियों से लेकर बड़े व्यवसाइयों को भी फायदा होता है। इससे लोगों को रोजगार भी मिलता है और राजस्व की भी प्राप्ति होती है। तो फिर बेकार के विवादों में क्या रखा है। विनय कटियार, संगीत सोम और असदुद्दीन ओवैसी जैसे नेताओं को योगी का मैसेज अब तो कम से कम समझ लेना चाहिए। (रजत शर्मा)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement