उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को आगरा में विश्व प्रसिद्ध ताजमहल का दौरा किया जहां उन्होंने परिसर के बाहर स्वच्छता का अभियान चलाया और नई परियोजनाओं का ऐलान किया। यह कदम उठाकर सीएम योगी ने उन सब लोगों को जबाव दे दिया जो यह इंप्रेशन क्रिएट कर रहे थे कि योगी आदित्यनाथ ताजमहल का विरोध करते हैं और उन कट्टरपंथियों का पक्ष ले रहे हैं जो ताजमहल के अस्तित्व का विरोध कर रहे हैं। सीएम योगी ने तो यहां तक कहा कि ताजमहल सबका है, इसका निर्माण हमारे मजूदरों के खून पसीने से हुआ है और यह हमारी विरासत है। उन्होंने ऐलान किया कि सरकार ताजमहल की भव्यता को बनाए रखने की योजनाएं बनाएगी। मौजूदा समय में जहां रोजाना 40 से 50 हजार पर्यटक आते हैं उसे बढ़ाकर 2 से 3 लाख किया जाएगा। उन्होंने वादा किया कि टूरिस्ट के लिए सुविधाओं का इंतजाम होगा, इससे पूरे इलाके का फायदा होता है। स्वाभाविक है कि टूरिस्ट आएंगे तो छोटे कारोबारियों से लेकर बड़े व्यवसाइयों को भी फायदा होता है। इससे लोगों को रोजगार भी मिलता है और राजस्व की भी प्राप्ति होती है। तो फिर बेकार के विवादों में क्या रखा है। विनय कटियार, संगीत सोम और असदुद्दीन ओवैसी जैसे नेताओं को योगी का मैसेज अब तो कम से कम समझ लेना चाहिए। (रजत शर्मा)