Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Rajat Sharma Blog: पीएम मोदी ने क्यों कहा, सार्वजनिक संपत्तियों की रक्षा करना सभी नागरिकों का कर्तव्य है

Rajat Sharma Blog: पीएम मोदी ने क्यों कहा, सार्वजनिक संपत्तियों की रक्षा करना सभी नागरिकों का कर्तव्य है

हिंसक विरोध प्रदर्शनों के दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा रेलवे पटरियों को नुकसान पहुंचाने और बसों तथा पुलिस की गाड़ियों में आग लगाने के दृश्य लगभग आम हो चुके हैं।

Written by: Rajat Sharma @RajatSharmaLive
Published : December 26, 2019 14:32 IST
Rajat Sharma Blog, Rajat Sharma Blog on CAA Protest, Rajat Sharma Blog on Protests
India TV Chairman and Editor-in-Chief Rajat Sharma | India TV

संशोधित नागरिकता अधिनियम का विरोध कर रहे प्रर्शनकारियों पर जोरदार हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नागरिकों से विरोध प्रदर्शनों के दौरान सार्वजनिक संपत्तियों को बर्बादी से बचाने का आह्वान किया। मोदी ने सवाल किया कि प्रदर्शनकारियों द्वारा सार्वजनिक संपत्तियों को नष्ट करने के तरीके को कोई कैसे सही ठहरा सकता है। उन्होंने पूछा, ‘जो कुछ जलाया गया क्या वह उनके बच्चों के काम नहीं आने वाला था?’

हिंसक विरोध प्रदर्शनों के दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा रेलवे पटरियों को नुकसान पहुंचाने और बसों तथा पुलिस की गाड़ियों में आग लगाने के दृश्य लगभग आम हो चुके हैं। दंगाइयों को ऐसा करने से कोई नहीं रोकता है क्योंकि लोग आमतौर पर सार्वजनिक संपत्ति को राष्ट्रीय संपत्ति नहीं मानते हैं। हमें अपनी मानसिकता में बदलाव लाना होगा। सरकारी संपत्ति हमारे द्वारा दिए गए टैक्स से हमारी ही सुविधा के लिए बनाई जाती हैं। सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना खुद की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के जैसा है।

जिन सभी उपद्रवियों ने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है, उनके साथ कड़ाई से निपटा जाना चाहिए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में पहल की है। अधिकारियों ने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले उपद्रवियों की पहचान करना शुरू कर दिया है। उनकी तस्वीरों को जगह-जगह दिखाया जा रहा है और उनके बारे में पता करने की कोशिश की जा रही है। उन उपद्रवियों में से अधिकांश अब कानून के हाथों से बचने के लिए अंडरग्राउंड हो गए हैं।

ऐसे उपद्रवियों की पहचान भी होनी चाहिए और उनके खिलाफ लीगल ऐक्शन भी होना चाहिए। इसके साथ ही  उनकी संपत्तियों को जब्त करने की कानूनी प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए। जितनी सरकारी संपत्ति का नुकसान होता है, उसकी भरपाई भी ऐसे ही अपराधियों से की जानी चाहिए। इस तरह की कार्रवाई दंगाइयों के मन में कानून का डर पैदा करेगी और वे भविष्य में इस तरह की हरकत करने से पहले सौ बार सोचेंगे। यह भी सुनिश्चिति किया जाना चाहिए कि पुलिस किसी निर्दोष नागरिक को परेशान न करे और उसे उसकी ज्यादती का शिकार न होना पड़े। (रजत शर्मा)

देखें: ‘आज की बात, रजत शर्मा के साथ’ 25 दिसंबर 2019 का पूरा एपिसोड

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail