पाकिस्तान ने बुधवार की रात को अपनी बैलिस्टिक मिसाइल 'गजनवी' का नाइट टाइम लॉन्च टेस्ट (रात्रि परीक्षण) किया जो कि विभिन्न प्रकार के हथियारों को लेकर 290 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम है। ऐसे मिसाइल परीक्षणों के लिए कराची एयर स्पेस से होकर गुजरने वाले तीन एविएशन रूट्स (उड्डयन मार्गों) को 31 अगस्त तक बंद कर दिया गया है। हालांकि इस छोटी दूरी की मिसाइल में कुछ विशेष नहीं है लेकिन पाकिस्तानी सेना द्वारा इस परीक्षण के वीडियो को मीडिया प्रचार के लिए तुरंत सोशल मीडिया पर शेयर किया गया।
यह स्पष्ट रूप से दिखाता है कि कूटनीतिक तौर पर हर तरफ से मात खाने के बाद हताश पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे पर दुनिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए अब उग्र राष्ट्रवाद और युद्ध को उकसावा देनेवाले बयानों और करतूतों का सहारा ले रहा है।
बुधवार रात अपने शो 'आज की बात' में मैंने यह खुलासा किया कि कैसे पाकिस्तानी सेना पाक अधिकृत कश्मीर में फौज की टुकड़ियों को तैनात करने में जुटी है। नियंत्रण रेखा के पास कोटली इलाके में पाकिस्तानी सेना की 3 ब्रिगेड तैनात है। सुंदरबनी, बटाला, नौशेरा और राजौरी सेक्टरों में पाकिस्तानी सैनिकों को तैनात किया गया है।
नियंत्रण रेखा पर हालात का मूल्यांकन करने के लिए बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्योरिटी (सीसीएस) की बैठक हुई। इस बैठक में यह तय किया गया है कि अगर पाकिस्तान की तरफ से किसी भी तरह की दुस्साहसिक योजना को अंजाम देने की हिमाकत की गई तो उसे कड़ा जवाब दिया जाएगा। ऐसी खुफिया रिपोर्ट है कि फौज की आड़ में पाकिस्तान ने आतंकवादियों को भारत में घुसाने का प्लान बनाया है और करीब 300 आतंकियों को नियंत्रण रेखा केपास लॉन्च पैड्स पर इकट्ठा कर लिया है।
दुश्मन के खतरे का मुकाबला करने के लिए भारत अपनी ओर से पूरी तरह तैयार है। भारत अगले महीने इज़राइल से करीब 100 स्पाइस-2000 (एयर टू ग्राउंड गाइडेड) बम हासिल करेगा जो हवा से जमीन पर मार करने में सक्षम है। खास बात ये है कि ये स्पाइस-2000 बम बालाकोट में इस्तेमाल किए गए बमों का उन्नत संस्करण (एडवांस वर्जन) हैं। इस साल फरवरी में भारतीय वायुसेना ने जब पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी तो इन्हीं बमों का इस्तेमाल किया था।
जाहिर है, पाकिस्तान के लोग और वहां की सेना हताशा में है। कश्मीर मुद्दे पर वैश्विक शक्तियों की तरफ से समर्थन पाने में विफल रहने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अब उग्र राष्ट्रवाद का सहारा लेते हुए परमाणु युद्ध की चेतावनी दे रहे हैं। इमरान खान के रेलमंत्री शेख राशिद ने एक प्रतिक्रिया देते हुए पांचवें भारत-पाक युद्ध की भविष्यवाणी की है, जो डर फैलानेवाला बयान है।
शेख राशिद के बयानों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता और न ही इसे हल्के में लिया जा सकता है। उन्होंने साफ तौर पर यह भविष्यवाणी की है कि अक्टूबर-नवंबर में भारत-पाकिस्तान का युद्ध होगा और कश्मीर मुद्दे को हाईलाइट करने के लिए संयुक्त राष्ट्र में जाने का कोई मतलब नहीं था। उन्होंने सभी मुसलमानों को भारत के खिलाफ 'जिहाद' युद्ध के लिए उठ खड़े होने का आह्वान किया है। उन्होंने अरब देशों की आलोचना करते हुए कहा कि वे इस्लामिक देश हैं, लेकिन वे कच्चा तेल बेचने में ज्यादा व्यस्त रहे। शेख राशिद ने आखिर में ये भी कह दिया कि वो तो सिर्फ पेट्रोल पंप मालिक से ज्यादा कुछ नहीं हैं।
जहां तक जंग की बात है तो भारत चार बार पाकिस्तान को मात दे चुका है। और जहां तक मुसलमानों से 'जिहाद' के अह्वान को सवाल है तो पाकिस्तानी नेताओं को ये भी समझ लेना चाहिए कि भारत में रहने वाले मुसलमान इस मुल्क से उतना ही प्यार करते हैं जितना कि बाकी हिंदुस्तानी। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जो चार युद्ध लड़े, उसमें भी पूरी बहादुरी और देशभक्ति के साथ यहां के मुसलमान कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे। (रजत शर्मा)
देखिए, 'आज की बात' रजत शर्मा के साथ, 28 अगस्त 2019 का पूरा एपिसोड