Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Rajat Sharma Blog: बुलंदशहर में दंगा भड़काने की साजिश रचने वालों का पता लगाए यूपी पुलिस

Rajat Sharma Blog: बुलंदशहर में दंगा भड़काने की साजिश रचने वालों का पता लगाए यूपी पुलिस

स्पेशल टास्क फोर्स ने गोकशी में शामिल 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और अब उनके राजनीतिक और माफिया संपर्कों को लेकर पूछताछ की जा रही है।

Written by: Rajat Sharma @RajatSharmaLive
Published on: December 20, 2018 14:39 IST
Rajat Sharma | India TV- India TV Hindi
Rajat Sharma | India TV

बुधवार की रात इंडिया टीवी ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गोकशी पर अपनी इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट प्रसारित की थी। इस रिपोर्ट में बताया गया था कि किस तरह एक गांव में गोकशी के जरिए दंगे फैलाने की राजनीतिक साजिश रची गई थी। स्पेशल टास्क फोर्स ने गोकशी में शामिल 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और अब उनके राजनीतिक और माफिया संपर्कों को लेकर पूछताछ की जा रही है। इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया था कि बुलंदशहर की घटना, जिसमें एक पुलिस अधिकारी सुबोध कुमार सिंह को गोकशी के मामले के सामने आने के बाद उत्तेजित भीड़ ने मार डाला था, एक ‘राजनीतिक षड्यंत्र’ का हिस्सा थी।

योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'बुलंदशहर की घटना एक साजिश थी, जिसे उन्हीं लोगों ने अंजाम दिया था जिन्होंने प्रदेश में जहरीली शराब बनाकर, यहां के लोगों को मारने का प्रयास किया था। यह राजनीतिक षड्यंत्र था और ऐसे राजनीतिक षड्यंत्र वही कायर करते हैं जो आमने-सामने किसी चुनौती को का सामना करने की हालत में नहीं होते हैं। वे अपने पैरों के नीचे जमीन खिसकती देख एक-दूसरे के गले मिल रहे हैं और निर्दोंष लोगों को निशाना बनाना चाहते हैं। प्रदेश सरकार इस तरह की किसी साजिश को सफल नहीं होने देगी और सख्ती से निपटेगी। जो लोग गोकशी करके अशांति और अराजकता फैलाना चाहते थे, उन्हें रोका जा चुका है।’

यह घटना बुलंदशहर में मुसलमानों के एक बड़े आयोजन, इज्तेमा के आखिरी दिन की है। यह साफ है कि गांव में गोकशी करके सांप्रदायिक दंगे भड़काने की साजिश रची गई थी। यूपी पुलिस ने 3 दिसंबर को ही कहा था कि इज्तेमा के दौरान गोकशी की घटना का सामने आना दंगे भड़काने के लिए एक सोची-समझी साजिश की तरफ इशारा कर रही है। पुलिस ने यह भी स्वीकार किया कि उसने पुलिस अधिकारी की हत्या के बाद गोकशी के इल्जाम में गलत लोगों के पकड़ा था। ऐसा कम ही होता है कि पुलिस अपनी गलती माने, लेकिन यूपी पुलिस को इस बात का श्रेय देना होगा कि उसने स्वीकार किया कि मामले में गलत लोगों की गिरफ्तारी की गई। 

अब पुलिस गोकशी करने वाले गैंग तक तो पहुंच गई है, लेकिन यह उसकी जिम्मेदारी है कि वह और गहराई से जांच करे और उन लोगों का पता लगाए जो सांप्रदायिक दंगे भड़काने की बड़ी साजिश रच रहे थे। (रजत शर्मा)

वीडियो: देखें, ‘आज की बात, रजत शर्मा के साथ’ 19 दिसंबर का फुल एपिसोड

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement