Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Rajat Sharma Blog: महिलाओं का उत्पीड़न और बलात्कार अक्षम्य अपराध

Rajat Sharma Blog: महिलाओं का उत्पीड़न और बलात्कार अक्षम्य अपराध

यदि आपके जानने वाले लोग, आपके आपपास रहने वाले ....गली मुहल्ले के लोग ऐसा करने लगें तो बेटियों के माता-पिता किस पर भरोसा करें?

Written by: Rajat Sharma @RajatSharmaLive
Published : September 15, 2018 19:25 IST
Rajat Sharma Blog: Torture and rape of women are unpardonable crimes
Image Source : INDIA TV Rajat Sharma Blog: Torture and rape of women are unpardonable crimes 

हरियाणा के रेवाड़ी और पश्चिमी दिल्ली में शुक्रवार को हुई दो घटनाओं ने देश की अंतरआत्मा को झकझोर कर रख दिया। 

पहली घटना में एक लड़की के साथ उसके गांव के ही तीन लड़कों ने सामूहिक बलात्कार किया। लड़की सीबीएसई की परीक्षा में अपने जिले की टॉपर रही थी और राष्ट्रपति ने उसे पुरस्कृत किया था। वह अपने कोचिंग क्लास के लिए जा रही थी जब इन युवकों ने झांसा देकर उसे नशीली दवा पिला दी और सुनसान जगह पर ले जाकर सामूहिक बलात्कार किया। इसके बाद इनलोगों ने लड़की को बदहाल अवस्था में बस स्टॉप पर छोड़ दिया और इस वारदात में शामिल एक लड़के ने लड़की के पिता को फोन कर उसे घर ले जाने के लिए कहा।

इस तरह की घटना मानवता पर कलंक हैं। हलांकि कुछ विपक्षी नेताओं ने इस पर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश की लेकिन यह सच है कि ये कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है। कोई सरकार या पुलिस ऐसी घटनाओं को नहीं रोक सकती जहां पीड़ित अपने जाननेवालों पर भरोसा करती है और बाद में वही लोग उसके साथ बलात्कार करते हैं। लड़की ने अपने गांव के युवकों पर भरोसा किया, लेकिन यदि आपके जानने वाले लोग, आपके आपपास रहने वाले ....गली मुहल्ले के लोग ऐसा करने लगें तो बेटियों के माता-पिता किस पर भरोसा करें? कई बार मुझे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बताते हैं कि बलात्कार के ज्यादातर मामलों की जांच में आरोपी या तो घर वाले होते हैं या रिश्तेदार होते है...या फिर जान पहचान के लोग होते हैं। यह हमारे समाज के लिए बहुत चिंता की बात है।

दूसरी घटना पश्चिमी दिल्ली में हुई जो कि बेहद घृणित अपराध है। यहां, दिल्ली पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के बेटे का एक वीडियो सामने आया जिसमें एक वीरान कॉल सेंटर के अंदर वह एक लड़की की बेरहमी से पिटाई कर रहा था। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने तत्परता दिखाते हुए दिल्ली पुलिस कमिश्नर से कहा कि इस मामले में तत्काल कार्रवाई की जाए। पुलिसकर्मी के बेटे को घंटे भर के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया। यह भी पता चला है कि इस अपराधी ने एक अन्य लड़की की भी पिटाई की थी और उसके साथ बलात्कार किया था।

इस अपराधी को उसके गुनाह की सजा तो मिलेगी, लेकिन उसकी काली करतूत की सजा उसका परिवार, उसके माता-पिता बेकसूर होते हुए भी भुगतेंगे। पूरे समाज में उनकी बदनामी हो रही है। एक वीडियो में हमने देखा कि पुलिसकर्मी अपने बेटे को डांट रहा था लेकिन बेटा अपने पिता के साथ ही बदतमीजी करता दिखाई दिया। इसका सीधा सा मतलब है कि अगर पिता अपने बेटे को बचपन से अनुशासन में रखते और उसे अच्छे-बुरे का फर्क बताते तो शायद आज उन्हें ये दिन नहीं देखना पड़ता। इस वीडियो को हमारे समाज में सभी माता-पिता को एक सबक के तौर पर लेना चाहिए। (रजत शर्मा)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement