मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को अहमदाबाद में रोड शो करना था लेकिन स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा कारणों से उन्हें रोड शो की इजाजत नहीं दी। राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया जबकि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट से मेहसाणा के धरोई डैम सी-प्लेन के जरिए पहुंचे जहां उन्होंने अम्बाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की। हजारों लोगों ने सी-प्लेन को उड़ान भरते और लैंड करते देखा।
यह नरेंद्र मोदी की खासियत है कि वह नए तरीके से सोचते हैं। इनोवेटिव आइडियाज उनके पास हैं और वे उसे तुरंत लागू भी करते हैं। जब रोड शो से मना कर दिया गया तो प्रधानमंत्री ने अपने समर्थकों को खुश करने के लिए एयर शो का विकल्प चुना। सी प्लेन में सफर करके पीएम मोदी का एयर शो हो गया। धोराजी से अंबा जी तक रोड शो भी हो गया। प्रशासन की बात भी रह गई और पीएम मोदी का काम भी हो गया। वैसे सी-प्लेन के जरिए पीएम मोदी ने विकास का मैसेज भी दे दिया। उन्होंने कहा कि सरकार देश के 108 जलमार्गों में सी-प्लेन सर्विस को प्रोत्साहित करेगी। पीएम मोदी और राहुल गांधी में यही मूल अंतर है कि नरेंद्र मोदी रोज नई बात कहते हैं और नया काम करते हैं। वह नए-नए आएडिया लाते हैं। जबकि राहुल गांधी हर रोज वही बात दोहराते हैं। मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी राहुल गांधी ने जो सवाल पूछे उनमें कोई नयापन नहीं था। (रजत शर्मा)