Sunday, February 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. RAJAT SHARMA BLOG: पद्मावती विवाद बातचीत के जरिए सुलझाया जाना चाहिए

RAJAT SHARMA BLOG: पद्मावती विवाद बातचीत के जरिए सुलझाया जाना चाहिए

कर्णी सेना चाहती है कि रिलीज से पहले उन्हें फिल्म दिखाई जाए। लेकिन संजय लीला भंसाली का कहना है कि अभी तो फिल्म पूरी तरह तैयार भी नहीं हुई है। सवाल यह है कि किसी ने फिल्म देखी ही नहीं है तो कोई कैसे कह सकता है कि फिल्म में इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश क

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : November 03, 2017 17:42 IST
Rajat Sharma Blog on Padmavati
Rajat Sharma Blog on Padmavati

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को लेकर राजपूत संगठन विशेष तौर पर कर्णी सेना ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में बंद का ऐलान किया है। इससे पहले कर्णी सेना के सदस्य इस फिल्म की शूटिंग के सेट पर तोड़फोड़ कर चुके हैं। इन लोगों ने संजय लीला भंसाली और उनकी टीम के सदस्यों पर हमला भी किया था। राजपूत संगठन का आरोप है कि रानी पद्मावती और राजपूत समुदाय को इस फिल्म में नकारात्मक तौर पर दिखाया गया है, लेकिन भंसाली ने इन आरोपों को पूरी तरह से नकारते हुए आधारहीन करार दिया है। यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होनेवाली है, फिलहाल फिल्म की डबिंग का काम चल रहा है। कर्णी सेना चाहती है कि रिलीज से पहले उन्हें फिल्म दिखाई जाए। लेकिन संजय लीला भंसाली का कहना है कि अभी तो फिल्म पूरी तरह तैयार भी नहीं हुई है। सवाल यह है कि किसी ने फिल्म देखी ही नहीं है तो कोई कैसे कह सकता है कि फिल्म में इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है? बेहतर होगा कि यह मामला आपसी बातचीत से सुलझाया जाए और पूरे विवाद को विराम देना चाहिए। (रजत शर्मा)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement