![Rajat Sharma Blog on Padmavati](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को लेकर राजपूत संगठन विशेष तौर पर कर्णी सेना ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में बंद का ऐलान किया है। इससे पहले कर्णी सेना के सदस्य इस फिल्म की शूटिंग के सेट पर तोड़फोड़ कर चुके हैं। इन लोगों ने संजय लीला भंसाली और उनकी टीम के सदस्यों पर हमला भी किया था। राजपूत संगठन का आरोप है कि रानी पद्मावती और राजपूत समुदाय को इस फिल्म में नकारात्मक तौर पर दिखाया गया है, लेकिन भंसाली ने इन आरोपों को पूरी तरह से नकारते हुए आधारहीन करार दिया है। यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होनेवाली है, फिलहाल फिल्म की डबिंग का काम चल रहा है। कर्णी सेना चाहती है कि रिलीज से पहले उन्हें फिल्म दिखाई जाए। लेकिन संजय लीला भंसाली का कहना है कि अभी तो फिल्म पूरी तरह तैयार भी नहीं हुई है। सवाल यह है कि किसी ने फिल्म देखी ही नहीं है तो कोई कैसे कह सकता है कि फिल्म में इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है? बेहतर होगा कि यह मामला आपसी बातचीत से सुलझाया जाए और पूरे विवाद को विराम देना चाहिए। (रजत शर्मा)