Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Rajat Sharma Blog: पत्नी की गलतियों को छिपाने के लिए झूठ बोल रहे हैं नवजोत सिंह सिद्धू

Rajat Sharma Blog: पत्नी की गलतियों को छिपाने के लिए झूठ बोल रहे हैं नवजोत सिंह सिद्धू

यह कोई नहीं कहता कि नवजोत कौर ने जानबूझकर ऐसा किया होगा। कई बार गलती हो जाती है। बेहतर होता कि नवजोत कौर अपनी गलती मान लेतीं।

Written by: Rajat Sharma @RajatSharmaLive
Published : October 23, 2018 18:03 IST
Rajat Sharma Blog: Navjot Singh Sidhu is lying in order to hide his wife’s mistake
Image Source : INDIA TV Rajat Sharma Blog: Navjot Singh Sidhu is lying in order to hide his wife’s mistake 

अमृतसर में दशहरे की शाम रावण दहन कार्यक्रम के दौरान पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर ने वहां मौजूद भीड़ संबोधित किया था। जैसे ही रावण का पुतला जलाया गया उसी वक्त एक बड़ा हादसा हुआ। एक ट्रेन पास के रेलवे ट्रैक से गुजरी जिससे कुचलकर 61 लोगों की मौत हो गई। ये लोग रावण दहन देखने के लिए आए थे। इस दर्दनाक हादसे के बाद मची चीख-पुकार के बीच सिद्धू की पत्नी अपनी कार में बैठीं और कार्यक्रम स्थल से चली गईं। 

जैसे ही अस्पताल में ज्यादा से ज्यादा घायल लोग पहुंचने लगे, यह कहने के लिए वो टीवी पर नजर आईं कि कार्यक्रम स्थल से रवाना होने के करीब 15 मिनट बाद उन्हें इस हादसे का पता चला। यह एक सफेद झूठ था। हादसे की जगह से प्राप्त वीडियो उनके झूठ का पर्दाफाश करता है। 

सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर ने अगर यह झूठ नहीं बोला होता तो कोई उनपर आरोप नहीं लगाता। सबसे पहले तो वे कार्यक्रम स्थल पर देरी से पहुंची, उन्होंने अपना भाषण दिया और जैसे ही हादसा हुआ वो वहां से गायब हो गईं। डॉ. नवजोत कौर को कार्यक्रम स्थल पर बताया गया कि ट्रेन से कई लोग कट गए हैं। ये जानने के बाद भी वो अपनी कार में बैठीं और वहां से निकल गईं।

यह कोई नहीं कहता कि नवजोत कौर ने जानबूझकर ऐसा किया होगा। कई बार गलती हो जाती है। बेहतर होता कि नवजोत कौर अपनी गलती मान लेतीं।  क्योंकि उनके एक झूठ को छिपाने के लिए उन्हें और उनके पति पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को सौ झूठ बोलने पड़ रहे हैं। पूरे ब्लेमगेम का उन्हें ड्रामा तैयार करना पड़ रहा है। पत्नी की गलतियों को छिपाने के लिए पूर्व क्रिकेटर अब पूरी जिम्मेदारी रेलवे पर मढ़ रहे हैं। (रजत शर्मा)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement