Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Rajat Sharma Blog: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के दौरान लोकतंत्र की हत्या

Rajat Sharma Blog: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के दौरान लोकतंत्र की हत्या

एक बात तो साफ है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने पंचायत चुनाव जीतने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए। इसकी शुरुआत अन्य राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करने से रोकने को लेकर हुई।

Written by: Rajat Sharma @RajatSharmaLive
Updated : May 23, 2018 19:06 IST
Rajat Sharma Blog on panchayat elections
Image Source : INDIA TV Rajat Sharma Blog on panchayat elections

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के दौरान सोमवार को राज्य में हुई व्यापक हिंसा में विभिन्न राजनीतिक दलों के कम से कम 12 कार्यकर्ताओं की हत्या हुई। हिंसा की इन घटनाओं ने पूरे राज्य को हिलाकर रख दिया। इंडिया टीवी पर एक मतदान केंद्र के अंदर राज्य के मंत्री द्वारा एक राजनीतिक दल के एजेंट को थप्पड़ मारने वाला दृश्य भी दर्शकों को दिखाया गया। ठीक इसी तरह मतदान शुरू होने के कुछ घंटे पहले एक दंपति की जलाकर हत्या कर दी गई, जिनके बारे में कहा जा रहा है कि वे राजनीतिक दल के कार्यकर्ता थे। 

एक बात तो साफ है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने पंचायत चुनाव जीतने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए। इसकी शुरुआत अन्य राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करने से रोकने को लेकर हुई। बाद में हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट को इस मामले में दखल देना पड़ा। तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने खुलेआम मतदाताओं और प्रतिद्वंदी दलों के समर्थकों को धमकी दी और मतदान वाले दिन बूथ कैप्चरिंग, फायरिंग और खूनखराबे की घटनाएं हुईं। 

 
हो सकता है तृणमूल कांग्रेस पंचायत चुनाव में जीत हासिल कर ले, लेकिन इस जीत का कोई मतलब नहीं रहेगा अगर जनादेश को जनता का नैतिक समर्थन हासिल नहीं है। यह जीत स्वयं की हारवाली जीत होगी क्योंकि लोकतंत्र और चुनाव की पूरी प्रक्रिया को तबाह कर दिया गया। 
 
टीएमसी के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि इससे पहले भी चुनावी हिंसा में मौतें हुई हैं, यह बयान हिंसा की घटनाओं पर पानी डालने के लिए नाकाफी है। अगर एक सत्तारुढ़ दल के नेता सार्वजनिक तौर पर राजनीतिक हत्याओं को सही ठहराने की कोशिश करेंगे तो यह लोकतंत्र के लिए बेहद खराब दिन होगा। इसकी सभी को निंदा करनी चाहिेए। चुनावी हिंसा में एक व्यक्ति की भी मौत अस्वीकार्य है। (रजत शर्मा)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement