Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Rajat Sharma Blog: बंगाली बनाम बाहरी का मुद्दा उठाने की कोशिश कर रही हैं ममता

Rajat Sharma Blog: बंगाली बनाम बाहरी का मुद्दा उठाने की कोशिश कर रही हैं ममता

ममता वास्तव में एक फायरब्रांड नेता हैं और लोग उनके जुझारूपन की दाद देते हैं। लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं है कि वह राजनीतिक लाभ के लिए प्रधानमंत्री का अपमान कर सकती हैं। किसी राज्य का मुख्यमंत्री भारत के प्रधानमंत्री के खिलाफ इस तरह की अपमानजनक टिप्पणी कैसे कर सकता है?

Written by: Rajat Sharma @RajatSharmaLive
Updated : May 08, 2019 23:18 IST
Rajat Sharma Blog: Mamata is trying to raise the issue of Bengalis versus outsiders
Image Source : INDIA TV Rajat Sharma Blog: Mamata is trying to raise the issue of Bengalis versus outsiders

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को एक चुनावी रैली में कहा कि ‘मेरा मन करता है कि मोदी को लोकतंत्र का करारा तमाचा मारूं’। एक सूबे की सरकार की संवैधानिक प्रमुख केंद्र सरकार के संवैधानिक प्रमुख के खिलाफ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर रही थीं। यह वाकई चौंकाने वाली बात है।

इसमें कोई शक नहीं है कि ममता बनर्जी एक तेजतर्रार और जमीनी नेता हैं जिन्होंने वामदलों को काफी लंबे संघर्ष में पछाड़कर अपनी पार्टी का जनाधार बनाया है। वह वास्तव में एक फायरब्रांड नेता हैं और लोग उनके जुझारूपन की दाद देते हैं। लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं है कि वह राजनीतिक लाभ के लिए प्रधानमंत्री का अपमान कर सकती हैं। किसी राज्य का मुख्यमंत्री भारत के प्रधानमंत्री के खिलाफ इस तरह की अपमानजनक टिप्पणी कैसे कर सकता है?

चुनाव आएंगे, जाएंगे। कोई नेता जीतेगा, कोई हारेगा। यह सब लोकतंत्र का हिस्सा है, लेकिन राजनीतिक लाभ के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल अस्वीकार्य है। और ममता नाराज क्यों है? वह नाराज इसलिए हैं क्योंकि वह नहीं चाहतीं कि जिन्हें वह ‘बाहरी’ बुलाती हैं वे लोग बंगाल में आएं और मुस्लिम तुष्टीकरण का मुद्दा उठाकर हिंदू वोटों को उनसे छीन लें।

बीजेपी 'जय श्री राम' के नारे और दुर्गा पूजा की मूर्तियों के विसर्जन पर प्रतिबंध के मुद्दे को उठाकर यह आरोप लगाती रही है कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार बंगाल में हिंदुओं को दरकिनार कर रही है और मुसलमानों का तुष्टिकरण कर रही है। बीजेपी के नेता ममता की गलतियों को एक बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे हैं, और ममता ने अब यह महसूस करना शुरू कर दिया है कि सिर्फ मुस्लिम वोटों से ही काम नहीं चलने वाला।

यही वजह है कि उन्होंने अपना रुख बदल लिया है और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को ‘बाहरी’ बता रही हैं। इस तरह से वह बंगाली बनाम बाहरी का मुद्दा उठाना चाहती हैं। इन्हीं सियासी सरगर्मियों के चलते पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री अपनी चुनावी सभाओं में प्रधानमंत्री के खिलाफ तीखी टिप्पणियां कर रही हैं। (रजत शर्मा)

देखें, 'आज की बात' रजत शर्मा के साथ, 7 मई 2019 का पूरा एपिसोड

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement