Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. RAJAT SHARMA BLOG: जेटली से केजरीवाल की माफी औरों के लिए एक चेतावनी के तौर पर काम करेगी

RAJAT SHARMA BLOG: जेटली से केजरीवाल की माफी औरों के लिए एक चेतावनी के तौर पर काम करेगी

मैंने कोर्ट में जाकर गवाही दी और आलोचना की परवाह नहीं की। क्योंकि मुझे हमेशा ये लगता था कि अगर मैं एक ईमानदार व्यक्ति के लिए खड़ा नहीं हुआ तो अपने आप को कभी माफ नहीं कर पाऊंगा।

Written by: Rajat Sharma @RajatSharmaLive
Updated on: April 04, 2018 18:08 IST
Rajat Sharma Blog- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Rajat Sharma Blog

वित्त मंत्री अरुण जेटली की ओर से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दायर मानहानि के दो मामलों को दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को खत्म कर दिया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके सहयोगियों ने अरुण जेटली के खिलाफ  भ्रष्टाचार के निराधार और गलत आरोप लगाए थे । केजरीवाल और उनके साथियों ने जेटली और उनके परिवार से कोर्ट में बिना शर्त माफी मांग ली जिसके बाद कोर्ट में इस मामले का निपटारा हो गया। केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डी.डी.सी.ए.) में 13 साल के कार्यकाल के दौरान जेटली ने भ्रष्टाचार किया था। 

 
इसके साथ ही दिल्ली की एक ट्रायल कोर्ट ने जेटली से केजरीवाल के माफीनामे को मंजूर कर लिया और मानहानि के फौजदारी मुकदमे का निपटारा कर दिया। मैं आपको बता दूं कि अरुण जेटली ने मानहानि का जो केस केजरीवाल के खिलाफ फाइल किया था उसमें मैं अरुण जेटली के समर्थन में गवाह नंबर वन था। मैं पूरी तरह आश्वस्त था कि केजरीवाल और उनके साथियों ने अरुण जेटली पर जो इल्जाम लगाए वे झूठे और बेबुनियाद थे। उन आरोपों से अरुण जेटली की बदनामी हुई।
 
मैं अरुण जेटली को पिछले 44 साल से जानता हूं। उनके बारे में यह कहना कि उन्होंने DDCA में हेराफेरी की, उनके प्रति बहुत बड़ा अन्याय था। इसीलिए मैंने कोर्ट में जाकर गवाही दी और आलोचना की परवाह नहीं की। क्योंकि मुझे हमेशा ये लगता था कि अगर मैं एक ईमानदार व्यक्ति के लिए खड़ा नहीं हुआ तो अपने आप को कभी माफ नहीं कर पाऊंगा।
 
आज मुझे इस बात का संतोष है कि आखिरकार मेरी बात सही साबित हुई। केजरीवाल ने अरुण जेटली से बार-बार माफी मांगी...और अच्छी तरह से माफी मांगी। कोर्ट ने भी इस बात को स्वीकार किया कि अरुण जेटली पर लगाए गए इल्जाम बिल्कुल झूठे और बिना किसी सबूत के थे। ये आरोप बेबुनियाद थे। यह केस राजनीति में ईमानदारी से काम करने वालों को और हिम्मत देगा साथ ही झूठ बोलने वालों के लिए चेतावनी साबित होगा। (रजत शर्मा)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement