Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. RAJAT SHARMA BLOG: दिल्ली में AAP विधायकों की शर्मनाक करतूत

RAJAT SHARMA BLOG: दिल्ली में AAP विधायकों की शर्मनाक करतूत

केजरीवाल ने ऑन रिकॉर्ड ये बात कही थी कि सत्ता में आने के बाद वे बीजेपी और कांग्रेस को सिखाएंगे कि सरकार कैसे चलाई जाती है। अगर उनका सरकार चलाने का यही तरीका है तो फिर दिल्ली को भगवान बचाए

Written by: Rajat Sharma @RajatSharmaLive
Published : February 21, 2018 18:18 IST
Rajat Sharma, Indiatv
Image Source : INDIA TV Rajat Sharma

आजादी के बाद से भारत के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि मुख्य सचिव जैसे पद पर आसीन सीनियर आईएएस अधिकारी को दिल्ली में सत्तारूढ़ पार्टी के विधायकों द्वारा पीटा गया हो। मारपीट की यह घटना मुख्यमंत्री निवास में हुई। आरोप है कि मुख्यमंत्री की मौजूदगी में विधायकों ने मुख्य सचिव से मारपीट की। यह शर्मनाक घटना सोमवार की आधीरात उस समय हुई जब आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने मुख्य सचिव को मीटिंग के लिए अपने सरकारी आवास पर बुलाया।

मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पुराने और अनुभवी अधिकारी हैं। वे कई जिम्मेदार पदों पर रह चुके हैं। उनके बारे में कभी कोई शिकायत नहीं मिली। मुख्य सचिव ने अपनी लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी के विधायकों ने उन्हें गालियां दी, धक्का-मुक्की और मारपीट की। मुख्य सचिव की इस शिकायत को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। किसी सीनियर ब्यूरोक्रैट को रात 12 बजे मुख्यमंत्री के आवास पर बुलाना और उनके साथ मारपीट करना लोकतन्त्र में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। केजरीवाल ने ऑन रिकॉर्ड ये बात कही थी कि सत्ता में आने के बाद वे बीजेपी और कांग्रेस को सिखाएंगे कि सरकार कैसे चलाई जाती है। अगर उनका सरकार चलाने का यही तरीका है तो फिर दिल्ली को भगवान बचाए।

इसके विपरीत केजरीवाल से पहले शीला दीक्षित 15 साल तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं। 15 साल में छह साल ऐसे थे जब केन्द्र में बीजेपी की सरकार थी। लेकिन शीला दीक्षित के जमाने में कभी किसी अफसर के साथ नोकझोंक या बदसलूकी की कोई खबर नहीं आई। एक बार तो कैबिनेट की मीटिंग में मुख्य सचिव से किसी मंत्री ने तेज आवाज में बात की तो शीला दीक्षित ने मीटिंग में ही उस मंत्री को डांटा। बाद में उन्होंने उस मंत्री को अलग कमरे में बुलाकर समझाया कि ब्यूरोक्रैट्स के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए। मंत्री महोदय कमरे से निकले और तत्कालीन मुख्य सचिव के पास जाकर माफी मांगी। सोमवार की रात जो कुछ भी हुआ वह काफी दुखद है। लोकतंत्र में इस तरह की घटनाओं की कोई जगह नहीं है। (रजत शर्मा)

https://www.youtube.com/watch?v=0foUcNfm8ig

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement