नई दिल्ली। उत्तराखंड के कुमाऊं विश्वविद्यालय ने ‘इंडिया टीवी’ के एडिटर इन चीफ पद्मभूषण रजत शर्मा को डॉक्टरेट की मानद उपाधि ‘डॉक्टर ऑफ लिटरेचर’ (LiitD) से सम्मानित किया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने रजत शर्मा को 11 मार्च बुधवार को इस सम्मान से सम्मानित किया। पहले रजत शर्मा को 7 मार्च के दिन विश्वविद्यालय में आयोजित हुए 16वें दीक्षांत समारोह के दौरान सम्मानित किया जाना था, लेकिन उस दिन मौसम खराब होने की वजह से रजत शर्मा दीक्षांत समारोह में भाग नहीं ले सके थे।
कुमाऊं विश्वविद्यालय के उप कुलपति डॉ के एस राना ने रजत शर्मा को बुधवार के दिन डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया। डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित होने के बाद रजत शर्मा ने कहा, ''कोई भी सम्मान एक जिम्मेदारी का एहसास होता है, अगर इन्होंने यह जिम्मेदारी दी है तो कोशिश करेंगे कि इसके लायक बन सकें, मैं नहीं जानता कि मैं इसके लायक हूं या नहीं, लेकिन अच्छा होता कि मैं युनिवर्सिटी जाता, स्टूडेंट से मुलाकात करता, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से हेलिकॉप्टर टेक ऑफ नहीं कर सका।''
रजत शर्मा ‘न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन’ (NBA) के प्रेजिडेंट हैं और इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन के वाइस प्रेजिडेंट भी हैं। इसके अलावा वे ‘दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ’ (DDCA) के पूर्व प्रेजिडेंट रह चुके हैं। रजत शर्मा को लोकप्रिय शो ‘आप की अदालत’ के लिए ज्यादा जाना जाता है। यह शो पिछले करीब 30 वर्षों से लगातार दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रहा है।