Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. राजस्थान में आंधी-तूफान से 9 लोगों की मौत

राजस्थान में आंधी-तूफान से 9 लोगों की मौत

जयपुर/बीकानेर: राजस्थान के कई हिस्सों में मौसम में अचानक आए बदलाव के बाद धूल भरी तेज आंधी के कारण एक बच्ची और महिला समेत नौ लोगों की मौत हो गई और कम से कम 11

Agency
Updated : May 20, 2015 12:22 IST
राजस्थान में...
राजस्थान में आंधी-तूफान से 9 लोगों की मौत

जयपुर/बीकानेर: राजस्थान के कई हिस्सों में मौसम में अचानक आए बदलाव के बाद धूल भरी तेज आंधी के कारण एक बच्ची और महिला समेत नौ लोगों की मौत हो गई और कम से कम 11 लोग घायल हो गए।

राज्य के बीकानेर और भरतपुर जिलों के ग्रामीण हिस्सों में तेज आंधी और तूफान से कई मकानों को भी नुकसान पहुंचा है और कई पेड़ उखड़ गए। इस वजह से ट्रैफिक और जनजीवन खासा प्रभावित हुआ है।

पुलिस ने बताया कि इस तूफान की वजह से हुए हादसों में भरतपुर में पांच लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए, जबकि बीकानेर में दो लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए।

मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि बीकानेर में बने तेज हवा के दबाव वाले तूफान ने जोधपुर, नागौर, राजधानी जयपुर, अलवर, भरतपुर और उसके आसपास के हिस्सों को अपने चपेट में ले लिया।

पुलिस कंट्रोल्स रूम से मिली सूचना के अनुसार बीकानेर, जयपुर और भरतपुर जिलों के कई हिस्सों में तूफान के कारण कई पेड़ उखड़ गए और यातायात भी प्रभावित हुआ।

पुलिस ने बताया कि भरतपुर में मारे गए पांच लोगों में से तीन लोगों की मौत दीवार गिरने से हुई है। भरतपुर के नगर थाना क्षेत्र में केदार और उदयसिंह अपने मकान की बाउंड्री की दीवार के नीचे बैठे हुए थे। तूफान के कारण गिरी दीवार से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि भरतपुर के सेवर थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान का खंभा गिर जाने से एक मजदूर रवि कुमार की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। वहीं खेत में जानवरों को चारा खिला रही एक महिला का लोहे की टिनशेड से गला कट जाने से मौत हो गई। टिनशेड खेत के पास बने शमशानगृह में लगी हुई थी। तूफान के कारण टिनशेड उडकर खेत पर जानवर चरा रही महिला के गले को काट दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि भरतपुर के खेमरा गांव में रघुवीर जाट की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। इसके अलावा बीकानेर में एक 14 साल की लड़की की शीतला गेट इलाके में उड़ते हुए टिन शेड की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि नाल थाना क्षेत्र में एक दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement