जयपुर: राजस्थान मे अब गहलोत सरकार वेदों के बारे मे ज्ञान कराएगी। लोगों में वेद सस्कारों की जानकारी संस्कृत भाषा का प्रचार प्रसार करने के लिए वैदिक संस्कार बोर्ड का गठन कराया जा रहा है ताकि लोगों मे संस्कृत भाषा वेदों को बढ़ावा दिया जाए। लोकसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद लिए गये इस फैसले ने कांग्रेस सरकार पर सवाल खड़े कर दिए क्या अब गहलोत सरकार हिन्दुत्व के एजेंडे को अपना रही है?
सरकार के इस फैसले को लेकर भाजपा नेता लक्ष्मीकांत भारद्दाज ने सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों में हार के बाद इस फैसले को ही क्यों लिया? कांग्रेस का ये फैसला एक निर्धारित धर्म विशेषवोट बैंक को बटोरने की कोशिश के आलावा कुछ भी नहीं है। राजस्थान में गहलोत सरकार अब हर कोशिश में है कि भाजपा के वोट बैंक मे सेंधमारी किस तरह से की जाए फिर चाहे हिन्दुत्व का चोला ओढने का प्रयास ही क्यों न हो लेकिन सफलता कितनी मिलती है ये वक्त बताएगा।