Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. राजस्थान: जयपुर में और 13 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, जानें किस जिले में कितने केस

राजस्थान: जयपुर में और 13 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, जानें किस जिले में कितने केस

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 13 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से सात जयपुर शहर के रामगंज क्षेत्र से हैं। राज्य में अभी तक 133 लोगों के वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 02, 2020 19:34 IST
Coronavirus Cases in Rajasthan
Coronavirus Cases in Rajasthan

जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 13 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से सात जयपुर शहर के रामगंज क्षेत्र से हैं। राज्य में अभी तक 133 लोगों के वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इस बीच कोविड-19 के मरीज 85 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है। राज्य में संक्रमित कुल लोगों में से 14 निजामुद्दीन मरकज में आयोजित तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। नए मामलों में से भरतपुर, उदयपुर और धौलपुर में आए एक-एक मामले का संबंध तबलीगी जमात के कार्यक्रम से है।

राज्य के कुल 131 पॉजिटिव मामलों में 18 वे लोग भी शामिल हैं जिन्हें ईरान से लाकर यहां रखा गया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया, ‘‘राजधानी जयपुर के रामगंज इलाके में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के सात नए मामले सामने आए हैं। सभी इलाके में संक्रमित पाए गए पहले व्यक्ति के सम्पर्क में थे।’’ इस बीच जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस से संक्रमित बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई है, वह पहले से बीमार थे।

अलवर निवासी 85 वर्षीय सोहनलाल को 31 मार्च को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह मस्तिष्काघात व लकवे से पीड़ित थे। जांच में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। राज्य में कोरोना संक्रमण में सबसे अधिक 41 मामले जयपुर से हैं, जिनमें से 33 रामगंज इलाके के हैं। इसके अलावा भीलवाड़ा में 26, जोधपुर में 10, चुरू में आठ, झुंझुनू में नौ, अजमेर में पांच, टोंक में चार, डूंगरपुर में तीन, प्रतापगढ़ व अलवर में दो-दो तथा पाली, सीकर, भरतपुर, धौलपुर व उदयपुर में एक-एक व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

Latest India News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement