नई दिल्ली: राजस्थान के सवाईमाधोपुर में बनास नदीं में अचानक यात्रियों से भरी बस गिर गई जिसमें 32 लोगों की मौत हो गई और 24 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार हादसा तेज गति के कारण हुआ। जिला प्रशासन के अनुसार हादसा आज सुबह हुआ। यात्रियों से भरी यह बस बनास नदी के पुल की रेलिंग तोड़ती हुए नदी में जा गिरी। घटना की जानकारी मिलते ही तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और राहत बचाव के कार्य जारी है।
यह एक प्राइवट बस थी जो सवाई माधोपुर से लालसोत जा रही थी। यात्रियों से भरी बस नदी के गहरे पानी में डूबी हुई है। तीन थानों की पुलिस व प्रशासन ने मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। यात्रियों से खचाखच भरी बताई जा रही है बस। अभी तक 40 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है।
अभी तक नदी से 15 से ज्यादा शव निकाले जा चुके है। मौके पर एक दर्जन से अधिक एम्बलेंस मौजूद है। नदी की गहराई अधिक होने व सर्दी के कारण राहत बचाव के काम में अड़चने आ रही है। हादसे की सूचना के बाद जयपुर से भी राहत बचाव की टीमों की मौके पर भेजा रहा है। हादसे की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौके पर जमा हो गए है। इस कारण बनास पुल पर ट्रेफिक जाम हो गया है।