जयपुर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर (RBSE) की 10वीं की परीक्षा का परिणाम जल्द घोषित होने की संभावना है। इस साल 11 लाख से ज्यादा छात्रों ने राजस्थान माध्यिक शिक्षा बोर्ड के तहत 10वीं की परीक्षा दी है, इन सभी छात्रों का परीक्षा परिणाम जल्द जारी होगा। छात्र अपना परीक्षा परिणाम राजस्थान स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर देख सकते हैं।
परीक्षा परिणा देखने के लिए छात्रों को rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in वेबसाइट पर विजट करना होगा, वहां रिजल्ट वाले सेक्शन में जाकर 10वीं के रिजल्ट पर क्लिक करना है, ऐसा करने के बाद छात्र से उसका रोल नंबर पूछा जाएगा और रोल नंबर भरने के बाद छात्र का रिजल्ट उसके सामने होगा।