जयपुर: राजस्थान के भरतपुर जिले में पुलिस हवालात में गुरुवार को एक पूर्व सैनिक ने आत्महत्या कर ली। पूर्व सैनिक को शराब के नशे की अवस्था में गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार किए जाने के चंद घंटे बाद पूर्व सैनिक ने आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रहलाद (55) ने कुमहेर पुलिस थाने में अपने कंबल को फाड़कर उसकी रस्सी बनाकर आत्महत्या कर ली। इस खबर के फैलने के बाद बड़ी संख्या में भीड़ ने विरोध प्रदर्शन किया। उनके परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस की पिटाई की वजह से उन्हें जान देने को मजबूर होना पड़ा।
तनाव के बीच पुलिस महानिरीक्षक मालिनी अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने पुलिस थाने का दौरा किया।
अग्रवाल ने कहा कि प्रहलाद का शव भरतपुर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है।