Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. राजस्थान में 'अन्नपूर्णा दूध योजना' शुरू, 62 लाख बच्चों को हफ्ते में तीन दिन मिलेगा दूध

राजस्थान में 'अन्नपूर्णा दूध योजना' शुरू, 62 लाख बच्चों को हफ्ते में तीन दिन मिलेगा दूध

कक्षा पांच तक के छात्र को सप्ताह में तीन बार 150 मिलीलीटर दूध दिया जाएगा, जबकि कक्षा छह से आठ में पढ़ने वाले छात्रों को 200 मिलीलीटर दूध दिया जाएगा...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 02, 2018 23:24 IST
राजस्थान की...
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया

जयपुर: मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोमवार को कहा कि राजस्थान सरकार अन्नपूर्णा दुग्ध परियोजना के अंतर्गत सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे 62 लाख बच्चों को सप्ताह में तीन बार दूध मुहैया कराएगी। राजे ने यहां दहमी कलां में एक सरकारी विद्यालय में राज्य-स्तरीय समारोह में परियोजना की घोषणा के दौरान कहा, "अभिभावक बच्चे को समुचित पोषण देने के लिए मेहनत करते हैं। अब सरकारी विद्यालयों और मदरसों में पढ़ रहे 62 लाख स्कूली बच्चों के अभिभावकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। राज्य सरकार ने बच्चों के लिए अन्नपूर्णा दूध परियोजना की शुरुआत की है। मध्याह्न भोजन के अंतर्गत जब ये बच्चे दूध लेना शुरू कर देंगे, हमारा भविष्य उज्जवल होगा।"

कक्षा पांच तक के छात्र को सप्ताह में तीन बार 150 मिलीलीटर दूध दिया जाएगा, जबकि कक्षा छह से आठ में पढ़ने वाले छात्रों को 200 मिलीलीटर दूध दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस परियोजना के अंतर्गत महिलाओं द्वारा चलाई जा रही दूध उत्पादन समितियों को वरियता दी जाए।

इससे पहले शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि दूध परियोजना स्कूली छात्रों के बेहतर पोषण को सुनिश्चित करने के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी।

इस अवसर पर संसदीय सचिव कैलाश वर्मा, सांसद रामचरण बोहरा, विधायक निर्मल कुमावत, मुख्य सचिव (शिक्षा) नरेशपाल गंगवार मौजूद थे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement