Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. रायपुर पुलिस का कमाल, साइको किलर के साथ खिंचवाई सेल्फ़ी

रायपुर पुलिस का कमाल, साइको किलर के साथ खिंचवाई सेल्फ़ी

छत्तीसगढ़ में साइको किलर उदयन दास की गुरूवार को रायपुर कोर्ट में पेशी कराई गई लेकिन पेशी के बाद क्राइम ब्रांच के अधिकारीयों ने इस साइको किलर के साथ सेल्फी ली। अब सेल्फी के सामने

India TV News Desk
Published : February 20, 2017 11:53 IST
Raipur police with psycho killer
Raipur police with psycho killer

छत्तीसगढ़ में साइको किलर उदयन दास की गुरूवार को रायपुर कोर्ट में पेशी कराई गई लेकिन पेशी के बाद क्राइम ब्रांच के अधिकारीयों ने इस साइको किलर के साथ सेल्फी ली। अब सेल्फी के सामने आने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं।

उदयन दास वो सनकी कातिल है जिसने अपने मां-बाप को मारा, अपनी गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसे घर के अंदर दफना कर उस पर चबूतरा बना दिया। उदयन दास गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसे चबूतरे में दफनाने की बात कबूल कर चुका है। साथ ही उसने पुलिस को ये भी बताया है कि गर्लफ्रेंड की तरह ही इसने अपने माता-पिता को भी मारकर दफना चुका है। हैरानी वाली बात ये है कि हत्या के बाद ये फिल्म देखता था।

उदयन के मां-पिता की मौत तो 2010 में ही हो गई थी... लेकिन अब पता चला है उनकी मौत नहीं हुई थी... बल्कि उन्हें मारा गया था... उनकी हत्या की गई थी... और हत्या भी किसी और ने नहीं, उनके ही बेटे ने की थी... हत्या करके रायपुर के इसी मकान के आंगन में दोनों को दफन कर दिया था उदयन दास ने... इतना ही नहीं उदयन लोगों को मां-बाप के अमेरिका में रहने की झूठी कहानी भी सुनाया करता था...

मज़े की बात ये है कि इस ख़तरनाक साइको किलर को छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने रातोंरात बेहद खास बना दिया। उदयन को रायपुर की कोर्ट की तरफ से 10 दिन की रिमांड पर भेजने के आदेश के बाद जेल ले जा रहे पुलिस वालों ने साइको किलर उदयन दास के साथ पुलिस वैन में ही सेल्फी ली।

रायपुर पुलिस ने गुरूवार को अदालत में उदयन की रिमांड मांगी थी। रायपुर पुलिस का कहना था कि चूंकि उसने अपने मापा पिता कि हत्या रायपुर में की थी ऐसे में दास का वहां मौजूद रहना ज़रूरी है। रायपुर पुलिस की केस को लेकर संजीदगी को देखते हुए अदालत ने 10 दिन की रिमांड पुलिस को दे भी दी लेकिन अब इस सेल्फी के सामने आने के बाद रायपुर पुलिस की सारी संजीदगी सवालों के घेरे में आ गई है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement