Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. अगले दो दिनों में इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जताया अनुमान

अगले दो दिनों में इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जताया अनुमान

भारतीय मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले दो दिनों में बिहार और पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश हो सकती है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : June 28, 2020 16:16 IST
Rain
Image Source : PTI Representational Image

नई दिल्ली. भारतीय मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले दो दिनों में बिहार और पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के वैज्ञानिक नरेश कुमार ने बताया कि अगले 5 दिनों में पंजाब, हरियाणा और दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश नहीं होगी। उन्होने बताया कि मध्य भारत में आने वाले दिनों में मध्यम बारिश होने की संभावना है।

मध्यप्रदेश में जून माह में सामान्य से 88 प्रतिशत अधिक बारिश

मध्यप्रदेश में इस साल मानसून की अनुकूल शुरुआत होने से जून माह में अब तक सामान्य से 88 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। मौसम विज्ञान केन्द्र, भोपाल के अधिकारी जीडी मिश्रा ने रविवार को बताया कि प्रदेश में 14 जून को मानसून पहुंच गया और आगले दस दिन तक सक्रिय रहा।

उन्होंने बताया, ‘‘इससे पहले मानसून मध्यप्रदेश में जून माह के उत्तरार्ध में पहुंचता था और प्रदेश में फैलने में समय लगता था। लेकिन, इस बार ग्वालियर और जबलपुर जिलों को छोड़कर प्रदेश में एक जून से 27 जून के बीच सामान्य से 88 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गयी है।’’

उन्होने बताया कि प्रदेश में इस दौरान 99.1 मिमी की सामान्य वर्षा के मुकाबले 186.4 मिमी अर्थात 88 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। मिश्रा ने बताया कि प्रदेश के राजधानी भोपाल में पिछले 27 दिनों में औसत बारिश 98.5 मिमी के मुकाबले 313 प्रतिशत अधिक 407.1 मिमी बारिश हुई है।

जबकि, ग्वालियर में 34.3 मिली वर्षा हुई जो कि सामान्य 54.4 मिमी से 37 प्रतिशत कम है। इसी प्रकार जबलपुर में 90.5 मिमी बारिश हुई जो कि सामान्य 120.7 मिमी वर्षा से 25 फीसद कम है। मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार प्रदेश में अगले 24 घंटों में अलग-अलग स्थानों पर गरज और बिजली के साथ तेज वर्षा होने की संभावना है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement