गोंदिया: सोशल मीडिया पर यहां के एक अस्पताल का एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें कुछ महिला मरीज और उनके परिजन अपने बिस्तरों पर बैठे हैं और वार्ड में घुटने तक बारिश का पानी भरा हुआ है। वीडियो सामने आने के बाद जिले के अधिकारियों ने अपर्याप्त व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी किए।
गोंदिया की जिलाधिकारी कादम्बरी बल्कावाडे ने अस्पताल के वार्ड में बाढ़ का पानी घुसने से रोकने के एहतियाती उपाय ना करने के लिए बाई गंगाबाई सरकारी महिला अस्पताल के डीन और जिले के सिविल सर्जन सहित कई अधिकारियों को नोटिस जारी किया।
एक डॉक्टर ने कहा कि अस्पताल की इमारत 1943 में बनी थी। भारी बारिश के बाद पानी वार्ड में घुस जाता है।