नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में पिछले तीन दिनों में मौसम तीन बार बदला है। पहले लगा कि अचानक ठंड खत्म हो गई और गर्मी का एहसास होने लगा लेकिन उसके बाद बारिश का दौर शुरू हो गया। दिल्ली एनसीआर में कल से ही रूक रूक बारिश हो रही है। रात में मूसलाधार बारिश भी हुई जिसकी वजह से मौसम फिर ठंडा हो गया है। वहीं कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों पर जोरदारबार बर्फबारी भी हुई।
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में पूरे हफ्ते बारिश होगी तो पहाड़ों पर अगले दो दिनों में भीषण बर्फबारी के आसार हैं। रविवार को दिल्लीवालों को कड़ाके की ठंड से थोड़ी सी राहत मिली थी लेकिन सोमवार आते-आते झमाझम बारिश शुरू हो गई।
कड़ाके की सर्दी के बीच रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान अचानक 28 डिग्री तक पहुंच गया था। हालात ये हो गए थे कि गर्म कपड़े पहनने में मुश्किल होने लगी थी लेकिन सोमवार की सुबह मौसम ने करवट ली और पहले तो दिल्ली-एनसीआर के आसमान में बादल छाए और फिर झमाझम बारिश होनी लगी।
सोमवार दोपहर से शुरू हुई बारिश रूक रूक कर हो रही है। दिल्ली में कई जगहों पर इतनी बारिश हुई कि सड़कों पर पानी भर गया और ट्रैफिक जाम भी हुआ। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में पूरे हफ्ते रूक रूक बारिश होती रहेगी जिससे एक बार फिर दिल्ली में ठंड और बढ़ेगी।
दिल्ली के अलावा नोएडा और गाज़ियाबाद में भी रूक रूक बारिश का सिलसिला जारी है। रात में भी गाज़ियाबाद के साथ नोएडा में तेज बारिश हुई। गाज़ियाबाद में बारिश से कई जगहों पर वाटर लॉगिंग की तस्वीरें भी सामने आई हैं। गाज़ियाबाद में भी रविवार को अधिकतम तामपान 28 तक पहुंच गया था जिससे लोगों को परेशानी होने लगी-लेकिन अब बारिश ने कंपकंपी वापस बुला दी है।
बारिश की वजह से दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में फिर से ठंड तो बढ़ गई है लेकिन पॉल्यूशन से काफी राहत मिली है। मौसम विभाग की माने तो दिल्ली-एनसीआर में बारिश और बूंदाबांदी का दौर जारी रहेगा। कई इलाकों में बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं।