Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली NCR में तेज आंधी, कई इलाकों में बारिश

दिल्ली NCR में तेज आंधी, कई इलाकों में बारिश

अचानक आई इस तेज आंधी और बारिश की वजह से न सिर्फ शहरों में रहने वालों की परेशानी बढ़ गई है बल्कि ग्रामीण इलाके में किसानों की समस्याएं भी बढ़ गई हैं।

Written by: Bhasha
Updated : April 18, 2020 19:49 IST
दिल्ली NCR में तेज आंधी, कई इलाकों में बारिश
Image Source : PTI (FILE) Representational Image

नई दिल्ली. दिल्ली एनसीआर में लोगों को शनिवार शाम तेज आंधी के साथ बारिश का सामना करना पड़ा। अचानक आई इस तेज आंधी और बारिश की वजह से न सिर्फ शहरों में रहने वालों की परेशानी बढ़ गई है बल्कि ग्रामीण इलाके में किसानों की समस्याएं भी बढ़ गई हैं। इस वक्त किसानों की फसल पक कर तैयार खड़ी है, बहुत सी जगहों पर कटाई जारी है, ऐसे में बारिश और आंधी बेहद नुकसानदायक है।

पंजाब, हरियाणा में तेज हवा, बारिश से गिरी गेहूं की तैयार खड़ी फसल

पंजाब के बठिंडा जिले में तेज हवा और ओलावृष्टि से गेहूं की फसल गिर गई है। यह जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी। पंजाब और हरियाणा के कई क्षेत्रों में देर शुक्रवार को बारिश हुई। राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग का नेतृत्व करने वाले विशेष प्रमुख सचिव के.बी.एस. सिद्धू ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी, "अलग-अलग कुछ क्षेत्रों में भारी क्षति हुई है। सबसे ज्यादा प्रभावित मलोट सबडिविजन है।" उन्होंने आगे कहा, "उपायुक्त (बठिंडा) ने क्षेत्र की राजस्व मशीनरी को यथाशीघ्र क्षति का अनुमान लगाने का निर्देश दिया है।"

वहीं चंडीगढ़ और उसके आसपास के इलाकों में शनिवार के तड़के तेज गति हवा के साथ मध्यम बारिश हुई। अधिकारियों ने कहा, "चक्रवाती मौसम ने दोनों कृषि प्रधान राज्य के कई हिस्सों में खड़ी फसलों को प्रभावित किया है।" चंडीगढ़ से 50 किलोमीटर दूरी पर स्थित पंजाब के खन्ना शहर के एक किसान शमशेर सिंह ने आईएएनएस को फोन पर बताया, "तेज हवा और बारिश के कारण फसल गिर गई हैं, अगर बारिश का मौसम जारी रहा तो खड़ी और तैयार फसलों को अधिक नुकसान होगा।" (IANS)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail