Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. IMD Alert: मौसम विभाग ने इन प्रदेशों में जताया बारिश का अनुमान

IMD Alert: मौसम विभाग ने इन प्रदेशों में जताया बारिश का अनुमान

मौसम विभाग ने दोनों राज्यों में शनिवार शाम साढ़े पांच बजे और रविवार सुबह साढ़े आठ बजे के बीच कई जगहों पर बारिश दर्ज की। मौस

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : June 13, 2021 14:58 IST
Rain predicted for next 2 days in Punjab Haryana by IMD IMD Alert: मौसम विभाग ने इन प्रदेशों में जता
Image Source : PTI IMD Alert: मौसम विभाग ने इन प्रदेशों में जताया बारिश का अनुमान

चंडीगढ़. पंजाब एवं हरियाणा के कई हिस्सों में रविवार सुबह बारिश हुई और अगले दो दिन क्षेत्र में और बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने इस बारे में बताया। मौसम विभाग ने दोनों राज्यों में शनिवार शाम साढ़े पांच बजे और रविवार सुबह साढ़े आठ बजे के बीच कई जगहों पर बारिश दर्ज की। मौसम विभाग ने पंजाब और हरियाणा के अधिकतर हिस्सों में 14 जून और 15 जून को कहीं मध्यम और कहीं गरज के साथ छींटे पड़ने का पूर्वानुमान जताया है। 

मौसम विभाग ने बताया कि चंडीगढ़ में 20.6 मिमी बारिश हुई जबकि मोहाली और पंचकुला समेत इससे सटे इलाकों में भी बारिश हुई। मौसम विभाग ने बताया कि हरियाणा के सिरसा में 101.4 मिमी बारिश हुई जबकि डबवाली में 62 मिमी बारिश हुई। अन्य जगहों में नरवाना में 32 मिमी, फतेहाबाद के रतिया में 52 मिमी, अंबाला में 28.6 मिमी, हांसी में 20 मिमी, झज्जर में 19 मिमी, नारनौल में 16 मिमी और रोहतक में 14.8 मिमी बारिश हुई।

तमिलनाडु में 16 जून तक होगी आंधी, बारिश

देश के कई हिस्सों में मानसून की दस्तक हो चुकी है। तमिलनाडु में मौसम विभाग के अनुसार, तमिलनाडु के कई जिलों में 16 जून तक आंधी-तूफान और बारिश जारी रहेगी। कन्याकुमारी और राज्य के कई अन्य आंतरिक जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। विभाग ने कहा कि राज्य के कुछ अन्य जिलों में मौसम साफ रहेगा और 16 जून के बाद पूरे राज्य में बारिश और गरज के साथ थम जाएगा।

पूवार्नुमान के अनुसार, गरज के साथ हल्की और मध्यम बारिश मुख्य रूप से कुछ जिलों में हो सकती है। कोयंबटूर जिले के शोलायर और वालपराई इलाकों में शनिवार को 2 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि नीलगिरी जिले के अवालांच्छा और देवला इलाकों में 1 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।

चेन्नई के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश हुई और नुंगमबक्कम और एन्नोर में हल्की बारिश दर्ज की गई और तापमान 37.9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। मौसम विभाग के अधिकारियों की राय है कि रविवार को भी छिटपुट लेकिन हल्की बारिश होगी और तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

विभाग के अधिकारियों ने कहा कि अगर बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम में कम दबाव का क्षेत्र कमजोर होता है, तो पूर्वी हवाएं चलने लगेंगी और तटीय क्षेत्रों में संवहनी गतिविधि फिर से शुरू हो सकती है। इससे बारिश शुरू हो जाएगी। दक्षिण पश्चिम मानसून के आगमन के बाद से राज्य में 1 जून से औसतन 2.4 सेमी बारिश दर्ज की गई है। (bhasha/ians)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement