मुंबई। एक तरफ जहां उत्तर भारत में लोग बढ़ते तापमान की वजह से परेशान है, वहीं दूसरी तरफ सोमवार को बारिश ने मुंबई में लोगों को गर्मी से राहत दी। बारिश होते ही लोग सड़क निकल आए और मस्ती करते नजर आए। हालांकि भारी बारिश होने से मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों पर असर पड़ा है और बारिश की वजह से कम विजिबिलिटी के चलते उड़ानों को कुछ समय के लिए रोका गया है।
इस बीच खबर यह भी है कि मुंबई में थाई एयर एयरवेज का प्लेन गार्ड लाईट से टकराया है। बताया जा रहा है कि यह हादसा बारिश के वजह से हुआ। हादसे के बाद रन वे पर पड़े मलबे को साफ करवाया जा रहा है। हालांकि गनीमत की बात यह रही कि इस हादसे में को ई हताहत नहीं हुआ है।
केरल में बारिश से तीन लोगों की मौतकेरल के कई हिस्सों में मॉनसून के तीसरे दिन हुई बारिश ने तीन लोगों की जान ले ली वहीं अरब सागर में बनता दबाव सोमवार को गहरे दबाव में परिवर्तित हो गया। पुलिस और मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि एक महिला समेत दो व्यक्तियों की करंट लगने से मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति की मौत और दो अन्य उस वक्त घायल हो गए जब कोच्चि में उनके ऊपर एक पेड़ गिर गया था।
मौसम विभाग ने बताया कि अरब सागर में बन रहा दबाव पिछले छह घंटों में करीब 15 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ा है और गहरे दबाव में तब्दील हो गया है तथा अगले 24 घंटों में इसके चक्रवाती तूफान में परिवर्तित होने की आशंका है।