Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. अगले सप्ताह शुरू हो सकती ट्रेन 18, दिल्ली से वाराणसी 8 घंटे में पहुंचेंगे यात्री

अगले सप्ताह शुरू हो सकती ट्रेन 18, दिल्ली से वाराणसी 8 घंटे में पहुंचेंगे यात्री

रेलवे इलाहाबाद में कुंभ मेले के मद्देनजर अगले सप्ताह दिल्ली और वाराणसी के बीच बहु प्रतीक्षित ट्रेन 18 का वाणिज्यिक संचालन शुरू कर सकता है। 

Reported by: Bhasha
Published : January 02, 2019 21:03 IST
Train18
Train 18

नयी दिल्ली: रेलवे इलाहाबाद में कुंभ मेले के मद्देनजर अगले सप्ताह दिल्ली और वाराणसी के बीच बहु प्रतीक्षित ट्रेन 18 का वाणिज्यिक संचालन शुरू कर सकता है। कुंभ मेला 14 जनवरी से शुरू होगा। सूत्रों ने बुधवार को बताया कि यह ट्रेन इलाहाबाद में कुंभ मेले से 24 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रतिनिधियों को गणतंत्र दिवस समारोह के लिए राष्ट्रीय राजधानी लेकर आने वाली चार विशेष ट्रेनों में से एक हो सकती है। 

रेलवे ने बताया कि यह ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी जिससे दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय कम हो जाएगा। अभी दोनों शहरों के बीच यात्रा में 11 घंटे 30 मिनट का समय लगता है लेकिन इस ट्रेन से इसमें आठ घंटे का समय लगेगा। सूत्र ने कहा, ‘‘यह ट्रेन इस मार्ग पर सबसे तीव्र गति वाली ट्रेन से 45 फीसदी तेज है। कुंभ मेले के मद्देनजर प्रधानमंत्री इसे हरी झंडी दिखाएंगे।’’ 

बहरहाल, रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को इस ट्रेन के पहली बार संचालन के लिए कोई तारीख बताने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन की सेवा जल्द ही शुरू होगी। सूत्रों ने बताया कि पीएमओ से मंजूरी मिलने के बाद रेलवे इस ट्रेन के शुरू होने की तारीख तय करेगा। वाराणसी की यात्रा पर यह ट्रेन दो जगह कानपुर और इलाहाबाद में रुकेगी। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement