Thursday, November 07, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. चार दिन में 2 बड़े ट्रेन हादसे, रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इस्तीफे की पेशकश की

चार दिन में 2 बड़े ट्रेन हादसे, रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इस्तीफे की पेशकश की

प्रभु ने ट्वीट करके लिखा, 'मैंने माननीय पीएम नरेंद्र मोदी से मिलकर (इन घटनाओं की) पूरी नैतिक जिम्मेदारी ली है। माननीय पीएम ने मुझे इंतजार करने को कहा है।' उन्होंने कहा, 'मुझे इन दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं, यात्रियों के घायल होने और उनको हुए जानमाल के नुकस

Edited by: India TV News Desk
Published on: August 23, 2017 15:02 IST
suresh-prabhu- India TV Hindi
suresh-prabhu

नई दिल्ली: पिछले चार दिनों में 2 बड़े ट्रेन हादसों के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर इस्तीफे की पेशकश की है लेकिन प्रधानमंत्री ने उनका इस्तीफा अभी स्वीकार नहीं किया है। बुधवार को एक के बाद एक किए कई ट्वीट्स में उन्होंने न केवल इन हादसों की नैतिक जिम्मेदारी ली, बल्कि अपना पक्ष रखने की भी कोशिश की। ये भी पढ़ें: ट्रिपल तलाक़ पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फ़ैसले के पीछे हैं ये पांच महिलाएं

प्रभु ने ट्वीट करके लिखा, 'मैंने माननीय पीएम नरेंद्र मोदी से मिलकर (इन घटनाओं की) पूरी नैतिक जिम्मेदारी ली है। माननीय पीएम ने मुझे इंतजार करने को कहा है।' उन्होंने कहा, 'मुझे इन दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं, यात्रियों के घायल होने और उनको हुए जानमाल के नुकसान और से बहुत ज्यादा पीड़ा हुई है।'

आगे उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की अगुआई में न्यू इंडिया को एक ऐसे रेलवे की जरूरत है जो सक्षम और आधुनिक हो। उन्होंने कहा, 'मेरा वादा है कि रेलवे उसी रास्ते पर आगे बढ़ रहा है।'

उन्होंने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी की लीडरशिप में दशकों से तिरस्कृत (रेलवे को) से निकलने के लिए सभी क्षेत्रों में चरणबद्ध रिफॉर्म्स की कोशिश की, जिसका नतीजन अभूतपूर्व निवेश और उपलब्धियां हासिल हुई हैं। प्रभु ने लिखा, 'तीन साल से कम वक्त के दौरान बतौर मंत्री रेलवे की बेहतरी के लिए मैंने अपना खून-पसीना बहाया है।'

बता दें कि बीते शनिवार को मुजफ्फरनगर के खतौली में उत्कल एक्सप्रेस डिरेल हो गई थी। इस हादसे में 22 यात्रियों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे। यह डिरेलमेंट रेलवे ट्रैक में क्रैक की वजह से हुआ था। वहीं बुधवार को आजमगढ़ से दिल्ली आने वाली कैफियात एक्सप्रेस दुर्घटना की शिकार हो गई। इस घटना में 78 यात्री घायल हुए हैं। अशोक मित्तल पिछले तीन साल से रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष हैं, पिछले साल ही उनका कार्यकाल दो साल के लिए बढ़ाया गया था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement