Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Budget2018 :रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, 'सुरक्षा पर 73 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगा रेलवे'

Budget2018 :रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, 'सुरक्षा पर 73 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगा रेलवे'

budget updates in hindi : रेल मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को कहा कि बजट में वर्ष 2018-19 के लिए रेलवे को आवंटित 1.48 लाख करोड़ रुपये पूंजीगत व्यय में से 73 हजार करोड़ रुपये सुरक्षा पर खर्च किए जाएंगे।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: February 02, 2018 14:17 IST
Piyush goel- India TV Hindi
Piyush goel

नई दिल्ली: रेल मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को कहा कि बजट में वर्ष 2018-19 के लिए रेलवे को आवंटित 1.48 लाख करोड़ रुपये पूंजीगत व्यय में से 73 हजार करोड़ रुपये सुरक्षा पर खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा, "बजट में आवंटित 73,065 करोड़ रुपये के अलावा, रेलवे पिछले वर्ष इकट्ठा किए गए 20 हजार करोड़ रुपये रेल सुरक्षा पर खर्च करेगा।"

मंत्री ने कहा, "इसमें पांच हजार करोड़ रुपये पूंजी(बजटीय समर्थन), रेलवे सुरक्षा फंड के लिए 10 हजार करोड़ रुपये, जिसे केंद्रीय सड़क फंड के साथ साझा करना है और पांच हजार करोड़ रुपये रेल राजस्व के लिए समाहित है।"गोयल ने यह भी कहा कि रेलवे को वित्त मंत्रालय से 55 हजार करोड़ रुपये का सकल बजटीय समर्थन दिया जाएगा।

उन्होंने कहा, "रेलवे को वित्त मंत्रालय से 53,060 करोड़ रुपये का बजटीय समर्थन मिलेगा। सरकार रणनीतिक लाइनों के संचालन में क्षति की भरपाई के लिए 1940 करोड़ रुपये मुहैया कराएगी और आईआरसीटीसी के ई-टिकटिंग के संचालन मूल्य की भरपाई के लिए 88 करोड़ रुपये देगी।"

गोयल ने कहा कि भारतीय रेल इंटरनेट स्रोतों से 11,500 करोड़ रुपये इकट्ठा करेगा, जबकि आईआरएफसी से 28,500 करोड़ और एलआईसी से 26,440 करोड़ रुपये इकट्ठा करेगा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement