Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Unlock 4: रेलवे चलाएगा और ट्रेनें, राज्य सरकारों से चल रही है बातचीत

Unlock 4: रेलवे चलाएगा और ट्रेनें, राज्य सरकारों से चल रही है बातचीत

अब भारतीय रेल भी यात्री ट्रेनों की संख्या में इजाफा करने जा रहा है। भारतीय रेलवे पहले से चल रही ट्रेनों के अलावा कुछ और ट्रेनों की घोषणा करेगा।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : September 01, 2020 15:35 IST
Railway planning new trains । Unlock 4: रेलवे चलाएगा और ट्रेनें, राज्य सरकारों से चल रही है बातचीत
Image Source : FILE Unlock 4: रेलवे चलाएगा और ट्रेनें, राज्य सरकारों से चल रही है बातचीत

नई दिल्ली. केंद्र सरकार द्वारा Unlock 4 की गाइडलाइंस जारी करने के बाद अब भारतीय रेल भी यात्री ट्रेनों की संख्या में इजाफा करने जा रहा है। भारतीय रेलवे पहले से चल रही ट्रेनों के अलावा कुछ और ट्रेनों की घोषणा करेगा। हालांकि इससे पहले रेल मंत्रालय सभी राज्य सरकारों से बातचीत कर रहा है और उनसे परामर्श के बाद ही नई ट्रेनों की घोषणा करेगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे मौजूदा समय में चल रही ट्रेनों के अलावा 100 जोड़ी नई यात्री ट्रेनें चला सकता है।

पढ़ें- Delhi Metro में सिर्फ डिजिटली रिचार्ज स्मार्ट कार्ड चलेगा और दिखाई देंगे ये बदलाव

963 रेलवे स्टेशनों की छत पर सौर ऊर्जा पैनल लगाये गए

रेलवे ने 963 स्टेशनों की छतों पर सौर पैनल लगाए हैं। रेलवे ने कहा कि 550 और स्टेशनों की छतों पर 198 मेगावाट क्षमता के सौर पैनल लगाने के आर्डर दे दिये गए हैं जिसका क्रियान्वयन जारी है। रेलवे ने 2030 तक ‘‘शुद्ध रूप से कार्बन उत्सर्जन शून्य करने’’ का लक्ष्य निर्धारित किया है। रेलवे ने अगले 10 वर्षों में 33 अरब यूनिट से अधिक की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए सौर ऊर्जा का उत्पादन करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। वर्तमान में रेलवे की वार्षिक ऊर्जा जरूरत 20 अरब यूनिट की है।

पढ़ें-  Unlock 4.0: स्कूल, कॉलेजों को लेकर योगी सरकार ने जारी किए ये दिशानिर्देश

रेलवे ने एक बयान में कहा, ‘‘अपनी सभी बिजली जरूरतों के लिए शत-प्रतिशत आत्मनिर्भर बनने के अपने उद्देश्य को प्राप्त करने हेतु और राष्ट्रीय सौर ऊर्जा लक्ष्यों में योगदान देने के वास्ते भारतीय रेलवे ने अब तक 960 से अधिक स्टेशनों पर सौर पैनल लगाये हैं। साथ ही 550 स्टेशनों की छतों पर 198 मेगावाट सौर क्षमता वाले सौर पैनल लगाने के आर्डर दे दिये गए हैं जिसका क्रियान्वयन जारी है।’’

पढ़ें- अब इस एक्सप्रेस-वे के लिए तैयार हैं योगी सरकार, 2023 तक जनता को सौंपना है लक्ष्य

रेलवे ने कहा, ‘‘लगभग 51,000 हेक्टेयर खाली जमीन रेलवे के पास उपलब्ध है और अब रेलवे खाली भूमि पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए डेवलपर्स को सभी तरह का सहयोग देने के लिए तैयार है। उल्लेखनीय है कि रेलवे वर्ष 2023 तक 100 फीसदी विद्युतीकरण का लक्ष्य हासिल करने की तैयारी में है।’’ 

पढ़ें- एक महीने पहले ही बनकर तैयार हुआ पुल बाढ़ में बहा, उद्घाटन भी नहीं हुआ था

रेलवे की योजना 2030 तक अपनी खाली पड़ी जमीन का उपयोग करके 20 गीगावाट क्षमता के सौर संयंत्र लगाने की है। जिन स्टेशनों पर सौर ऊर्जा पैनल लगाये गए हैं उनमें वाराणसी, नयी दिल्ली, पुरानी दिल्ली, जयपुर, सिकंदराबाद, कोलकाता, गुवाहाटी, हैदराबाद और हावड़ा स्टेशन शामिल हैं। (With inputs from Bhasha)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail