Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पीयूष गोयल ने मालगाड़ियों की बहाली के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

पीयूष गोयल ने मालगाड़ियों की बहाली के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने पंजाब के मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखकर माल ढुलाई बहाल करने के लिए पंजाब से मालगाड़ियों, चालकों और गार्डों की सुरक्षा को लेकर आश्वासन मांगा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार से आश्वासन मिलने के तुरंत बाद रेलवे ट्रेन संचालन, यात्री और माल ढुलाई शुरू करने के लिए तैयार है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : October 26, 2020 22:37 IST
Railway Minister Piyush Goyal Writes To Punjab CM Over Goods Trains
Image Source : PTI Railway Minister Piyush Goyal Writes To Punjab CM Over Goods Trains

नई दिल्ली: केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को एक पत्र लिखकर माल ढुलाई बहाल करने के लिए पंजाब से मालगाड़ियों, चालकों और गार्डों की सुरक्षा को लेकर आश्वासन मांगा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार से आश्वासन मिलने के तुरंत बाद रेलवे ट्रेन संचालन, यात्री और माल ढुलाई शुरू करने के लिए तैयार है। उन्होंने इसके लिए राज्य सरकार से जल्द से जल्द मंजूरी देने का अनुरोध किया। उन्होंने पत्र में लिखा कि मुख्यमंत्री पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करें और आंदोलनकारियों को ट्रैक खाली करने को कहें ताकि रेल सेवाओं की बहाली बिना किसी रुकावट के हो सके। 

Related Stories

बता दें कि इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने माल ढुलाई रेलगाड़ियों की तत्काल बहाली के लिए केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल के व्यक्तिगत हस्तक्षेप की मांग की थी। किसानों द्वारा ट्रेन रोकने के फैसले को आंशिक रूप से वापस लेने के बावजूद, राज्य भर में यातायात बंद कर दिया गया है। 

मुख्यमंत्री ने 4 और दिनों के लिए प्रारंभिक चरण में 2 और दिनों (24 और 25 अक्टूबर) के लिए मालगाड़ियों पर प्रतिबंध का विस्तार करने के रेलवे के फैसले के बारे में सोमवार को केंद्रीय मंत्री से बात की। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में मालगाड़ियों को नहीं चलाने के रेलवे के फैसले से राज्य सरकार को किसानों से बातचीत करने के प्रयासों में मिली सफलता को नकारा जा सकता है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि रेलवे का यह फैसला उन किसानों को और उत्तेजित कर सकता है जो केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ संघर्ष कर रहे थे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement