Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Cyclone Fani Impact: रेलवे ने रद्द की 223 रेलगाड़ियां, हेल्पलाइन पर फोन करके ले सकते हैं जानकारी

Cyclone Fani Impact: रेलवे ने रद्द की 223 रेलगाड़ियां, हेल्पलाइन पर फोन करके ले सकते हैं जानकारी

Cyclone Fani Impact: भारतीय रेल के मुताबिक रद्द हुई रेल गाड़ियों में 140 मेल और एक्सप्रेस गाड़ियां है जबकि 83 पैसेंजर रेलगाड़ियां हैं, भारतीय रेल ने रद्द हुई रेल गाड़ियों की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 03, 2019 12:58 IST
Railway canceled 223 trains due to Cyclone Fani
Image Source : PTI Railway canceled 223 trains due to Cyclone Fani

नई दिल्ली। चक्रवाती तूफान फनि की वजह से एहतियात के तौर पर भारतीय रेल ने ओडिशा, पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत की तरफ जाने वाली 223 रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक रेलगाड़ियों को 4 मई तक के लिए रद्द किया गया है।

भारतीय रेल के मुताबिक रद्द हुई रेल गाड़ियों में 140 मेल और एक्सप्रेस गाड़ियां है जबकि 83 पैसेंजर रेलगाड़ियां हैं, भारतीय रेल ने रद्द हुई रेल गाड़ियों की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं, सिक्योरिटी हेल्पलाइन नंबर 182 है, इसके अलावा भुवनेश्वर, खुर्दा रोड, संबलपुर, पुरी, भद्रक, कट्टक, ब्रह्मापुर और विशाखापतनम रेलवे स्टेशनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

गुरुवार को रेलवे ने एक लिस्ट जारी की थी जिसमें गुरुवार और शुक्रवार के लिए रद्द की गई रेलगाड़ियों की जानकारी दी गई थी। 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail