नई दिल्ली. वेस्टर्न रेलवे ने यात्रियों को एकबार फिर से सौगात दी है। वेस्टर्न रेलवे की तरफ से यात्रियों की डिमांड को देखते हुए नई ट्रेनें चलाने का फैसला लिया गया। अब वेस्टर्न रेलवे द्वारा जिन रूटस पर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया गया है, उनमें बांद्र टर्मिनस- जयपुर, बांद्रा टर्मिनस- गोरखपुर, सूरत- अमरावती, इंदौर- कोच्चुवेली और सूरत-अमरातवी शामिल हैं। इन सभी ट्रेनों में सफर करने के लिए यात्रियों को पहले से रिजर्वेशन करवाना होगा। कंफर्म टिकट होने पर ही यात्री इस ट्रेन में सफर कर चुकेंगे। यात्रा के दौरान कोविड-19 नियमों का पालन करना जरूरी होगा। आइए आपको देते हैं वेस्टर्न रेलवे द्वारा चलाई जाने वाले नई स्पेशल ट्रेनों की पूरी डिटेल।
पढ़ें- पेट्रोल-डीजल और LPG की कीमतों पर भड़कीं मायावती, ट्वीट कर कही बड़ी बात
पढ़ें- भारतीय रेलवे कल से शुरू कर रहा है unreserved स्पेशल ट्रेनों का संचालन, ये रही पूरी लिस्ट- 09332 इंदौर से कोच्चुवेली सुपरफास्ट स्पेशल (हफ्ते में एक दिन)- ये स्पेशल ट्रेन 23 फरवरी से इंदौर से हर मंगलवार 21.40 बजे चला करेगी और यात्रा शुरू करने के बाद तीसरे दिन 15.05 बजे कोच्चुवेली पर अपना सफर खत्म करेगी।
- 093331 कोच्चुवेली से इंदौर सुपरफास्ट स्पेशल (हफ्ते में एक दिन)- ये स्पेशल ट्रेन 26 फरवरी से हर शुक्रवार 11.10 बजे कोच्चुवेली स्टेशन से रवाना होगी और यात्रा के तीसरे दिन सुबह के 4.40 बजे इंदौर पहुंचेगी।
- 09125 सूरत से अमरावती सुपरफास्ट स्पेशल (हफ्ते में दो दिन)- ये ट्रेन 26 फरवरी से हर शुक्रवार और रविवार को सूरत रेलवे स्टेशन से चलेगी और उसी दिन रात के 22.25 बजे अमरावती पर अपना सफर खत्म करेगी।
- 09126 अमरावती से सूरत सुपरफास्ट स्पेशल (हफ्ते में दो दिन)- ये ट्रेन 27 फरवरी से हर शनिवार और सोमवार को 9.05 बजे अमरावती रेलवे स्टेशन से चलेगी और 19.05 बजे सूरत पर अपनी यात्रा खत्म करेगी।
- 02909 बांद्रा टर्मिनस से हजरत निजामुद्दीन गरीब रथ सुपरफास्ट स्पेशल (हफ्ते में तीन दिन)- ये स्पेशल ट्रेन 2 मार्च से हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को 17.30 बजे बांद्रा से चलेगी और अगले दिन 10.10 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी।
- 02910 हजरत निजामुद्दीन से बांद्रा टर्मिनस गरीब रथ सुपरफास्ट स्पेशल (हफ्ते में तीन दिन)- ये ट्रेन 3 मार्च से हर गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को शाम 16.30 बजे निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से चलेगी और अगले दिन सुबह 9.15 बजे बांद्रा पहुंचेगी।
- 09091 बांद्रा टर्मिनस से गोरखपुर सुपरफास्ट हमसफर वीकली- ये स्पेशल ट्रेन 1 मार्च से हर सोमवार सुबह के 5.10 बजे बांद्रा टर्मिनस से चला करेगी और अगले दिन शाम के 18.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
- 09092 गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट हमसफर वीकली- ये ट्रेन 2 मार्च से हर मंगलवार शाम के 21.30 बजे गोरखपुर से चलेगी और तीसरे दिन बांद्रा टर्मिनस पर सुबह 8.30 बजे अपनी यात्रा पूरी करेगी।
- 09233 बांद्रा टर्मिनस से जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल (हफ्ते में एक दिन)- ये स्पेशल ट्रेन 22 फरवरी से हर सोमवार शाम 17.05 बजे बांद्रा टर्मिनस से रवाना होगी और अगले दिन सुबह के 9.45 बजे जयपुर पहुंचेगी।
- 09234 जयपुर से बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल (हफ्ते में एक दिन)- ये स्पेशल ट्रेन 23 फरवरी से हर मंगलवार को दोपहर 13.00 बजे जयपुर रेलवे स्टेशन से चलेगी और अगले दिन सुबह के 6.35 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
पढ़ें- कासगंज केस: मारा गया सिपाही की हत्या का आरोपी मोती, ₹100000 का था इनामी
पढ़ें- क्या फिर लौटेगा कोरोना? आंकड़े एकबार फिर कर रहे हैं अलर्ट