नई दिल्ली। मोदी सरकार के खिलाफ संसद में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने न केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़े आरोप लगाए, बल्कि उन्हें देश को लूटने में भागीदार भी कहा। इतना ही नहीं उन्होंने पीएम मोदी, आरएसएस और भाजपा का इसलिए धन्यवाद किया, क्योंकि इन्होंने ने ही उन्हें कांग्रसे और हिंदुस्तानी होने का मतलब समझाया। जब राहुल गांधी अपनी इस बात को कह रहे थे, तो वे अचानक पीएम मोदी की तरफ बढ़े और उनसे गले मिले। इस पर सदन में खूब तालियां बजीं।
राहुल गांधी के इस अप्रत्याशित कदम से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चौंक गए। इसके बाद उन्होंने राहुल गांधी को दोबारा अपने पास बुलाया और उनसे हाथ मिलाया और उनके कान में कुछ कहा। पीएम मोदी ने राहुल गांधी की पीठ भी थपथपाई।
ये तो आप सब जगह पढ़ चुके होंगे, अब हम आपको आगे की बात बताते हैं। राहुल गांधी जब अपना भाष्ाण खत्म कर और मोदी से गले मिलकर वापस अपनी सीट पर बैठें तो उन्होंने अपने बगल में बैठे साथी सांसदों को बाईं आखं मारकर कुछ इशारा किया। राहुल गांधी की इस हरकत को लगभग सभी टीवी चैनलों ने दिखाया, बस फिर क्या था। ट्विटर पर तो जैसे राहुल गांधी के नाम की बाढ़ आ गई।
अंकुर सिंह ने अपने ट्वीट पर लिखा है कि राहुल गांधी की इस हरकत से प्रिया प्रकाश की याद आ गई।
राहुल के बोलने पर भूकंप आने पर ऐसे उड़ा मजाक
डा. कुमार विश्वास ने भी राहुल गांधी की इस हरकत पर कविता के रूप में अच्छी बात कही।
वरिष्ठ पत्रकार संजय पुगलिया भी इस मामले में पीछे नहीं रहे
अक्षरा मोदी ने कुछ इस तरह व्यक्त की अपनी बात
रतन सिंह भी नहीं रहे पीछे