Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. राहुल गांधी को होना पड़ सकता है कोर्ट में पेश, 'मोदी' उपनाम को लेकर दिया था आपत्तिजनक बयान

राहुल गांधी को होना पड़ सकता है कोर्ट में पेश, 'मोदी' उपनाम को लेकर दिया था आपत्तिजनक बयान

मोदी उपनाम को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कोर्ट में पेश होना पड़ सकता है

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 09, 2019 14:11 IST
Rahul Gandhi will have to appear in Court for statement Why do all thieves have Modi in their names
Image Source : Rahul Gandhi will have to appear in Court for statement Why do all thieves have Modi in their names

नई दिल्ली। मोदी उपनाम को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कोर्ट में पेश होना पड़ सकता है। राहुल गांधी ने इस साल लोकसभा चुनाव में एक रैली के दौरान मोदी उपनाम को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था और उस  बयान की वजह से उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है और इसी मामले में गुरुवार को सूरत न्यायालय में उन्हें पेश होना पड़ सकता है। 

लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान अप्रैल में कोलार में एक रैली के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर राफेल विमान डील में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा था, ''मेरा एक सवाल है, सभी चोरों के नाम में मोदी क्यों लगा होता है, चाहे वह नीरव मोदी हो या नरेंद्र मोदी? हम यह नहीं जानते की और ऐसे कितने मोदी निकलकर सामने आएंगे।''

राहुल गांधी ने अपने इस बयान के जरिए लोकसभा चुनाव प्रचार में भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाना चाहा था और केंद्र सरकार पर राफेल विमान सौदे में बड़े भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। लेकिन देश की जनता ने राहुल गांधी के इस प्रचार में ज्यादा रुचि नहीं दिखाई और एक बार फिर से मोदी सरकार के पक्ष में मतदान कर नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाया। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement