नई दिल्ली। मोदी उपनाम को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कोर्ट में पेश होना पड़ सकता है। राहुल गांधी ने इस साल लोकसभा चुनाव में एक रैली के दौरान मोदी उपनाम को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था और उस बयान की वजह से उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है और इसी मामले में गुरुवार को सूरत न्यायालय में उन्हें पेश होना पड़ सकता है।
लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान अप्रैल में कोलार में एक रैली के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर राफेल विमान डील में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा था, ''मेरा एक सवाल है, सभी चोरों के नाम में मोदी क्यों लगा होता है, चाहे वह नीरव मोदी हो या नरेंद्र मोदी? हम यह नहीं जानते की और ऐसे कितने मोदी निकलकर सामने आएंगे।''
राहुल गांधी ने अपने इस बयान के जरिए लोकसभा चुनाव प्रचार में भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाना चाहा था और केंद्र सरकार पर राफेल विमान सौदे में बड़े भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। लेकिन देश की जनता ने राहुल गांधी के इस प्रचार में ज्यादा रुचि नहीं दिखाई और एक बार फिर से मोदी सरकार के पक्ष में मतदान कर नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाया।