नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कॉमेडियन कुणाल कामरा का समर्थन करते हुए चार विमानन कंपनियों द्वारा कामरा को बैन करने की कार्रवाई का विरोध किया। राहुल गांधी ने एक ट्वीट में लिखा कि 'कुणाल कामरा पर चार एयरलाइंस द्वारा लगाया गया बैन एक डरपोक के सरकार के साथ संबंधों का फायदा उठाकर आलोचक को चुप कराने की कार्रवाई है।'
इसके आगे राहुल गांधी ने लिखा कि 'जो लोग अपने "समाचार" कैमरों को 24x7 प्रोपगेंडा के टूल के रूप में उपयोग करते हैं, उन्हें कैमरा चालू होने पर उसका सामना करना चाहिए। बता दें कि फ्लाइट में एक टीवी पत्रकार को परेशान करने और उनका वीडियो बनाने को लेकर इंडिगो, गो एयर, स्पाइसजेट और एअर इंडिया ने स्टैंड-अप कॉमेडियन कामरा की हवाई यात्रा पर मंगलवार को बैन लगा दिया।
कामरा पर मुंबई से लखनऊ की उड़ान के दौरान पत्रकार को कथित तौर पर परेशान करने का आरोप है, जिसकी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह वीडियो खुद कुणाल कामरा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की थी। इंडिगो ने कामरा पर छह महीने का बैन लगाया है। वहीं, एयर इंडिया और स्पाइसजेट ने अगले नोटिस तक कुणाल की विमान यात्राओं पर रोक लगा दी है।
ऐसे में सोशल मीडिया पर कुणाल को लेकर खूब चर्चा हो रही है। इसी बीच अब कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कुणाल कामरा का समर्थन कर दिया।